Identify Fruits Sweetness: फल खरीदते हुए दुकानदार अपने फल की तारीफ करते हुए ग्राहकों को चूना लगाते हैं और फल खरीद कर घर ले जाने के बाद कभी कबार वह फल खट्टा निकलता है या फिर स्वाद से भिन्न रहता है. आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा तरीका जिसकी मदद से आप फल देखकर ही पहचान सकेंगे की कौन से फल के अंदर मिठास है और कौन सा फल खट्टा होगा.