Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 12, 2025, 23:41 ISTRudraksha tree health benefits in hindi: रुद्राक्ष के पौधे का पत्ता से लेकर पेड़ तक महत्वपूर्ण औषधि का काम करता है इसका रस अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी को दूर करता है इसके अलावा….X
रूद्राक्ष का पौधा अमेठी: भारत में आयुर्वेदिक औषधियों का सदियों से महत्व रहा है. ये औषधियां और औषधीय पौधे ऐसे होते हैं जो शरीर की बीमारियों को दूर करने में अहम योगदान देते हैं. ये पौधे हमारे आसपास ही होते हैं लेकिन कई बार हमें इनके फायदों की जानकारी नहीं होती. यदि हम उन पौधों के महत्व और उनके सेवन के तरीके को समझ लें तो कई बीमारियों को चुटकियों में दूर भगा सकते हैं. आज हम ऐसे ही एक औषधीय पौधे के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं रुद्राक्ष के पौधे के बारे में. इसका धार्मिक महत्व और औषधीय महत्व दोनों है. रुद्राक्ष के पौधे में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को स्वस्थ रखने में कारगर होते हैं. रुद्राक्ष का पौधा शारीरिक महत्व रखने में काफी कारगर होता है और बीमारियों को दूर भी करता है. रुद्राक्ष के पौधे से हम खांसी, जुकाम और बुखार जैसी सामान्य बीमारियों के साथ-साथ त्वचा की समस्या को भी ठीक कर सकते हैं. इसके अलावा यह झुर्रियों, अस्थमा और चर्म रोग जैसी गंभीर बीमारी को भी दूर कर सकता है.
पत्ते से लेकर पेड़ तक महत्वपूर्णरुद्राक्ष के पौधे का पत्ता से लेकर पेड़ तक महत्वपूर्ण औषधि का काम करता है इसका रस अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी को दूर करता है इसके अलावा सर्दी खांसी जुखाम बुखार में इसके पत्ते पीसकर इस्तेमाल करने से यह समस्या दूर होती है इसके अलावा सांस के मरीजों के लिए हार्ट के मरीजों के लिए भी रुद्राक्ष का पौधा काफी कारगर होता है.
करीब 14 वर्षों का अनुभव रखने वाले डॉक्टर मनोज तिवारी ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि यह पौधा कई बीमारियों को दूर करने में सहायक होता है इस पौधे का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है वैसे भी औषधीय पौधे कोई भी हो उनका कोई दुष्प्रभाव शरीर पर नहीं होता है और शरीर में हर गंभीर बीमारी को दूर करने के लिए वह कारगर होते हैं.
Location :Amethi,Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :February 12, 2025, 23:41 ISThomelifestyleबहुत उपयोगी है यह पेड़, अस्थमा, चर्म रोग सहित कई रोगों में है फायदेमंद