Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 20, 2025, 12:46 ISTSubsidy For Farming: सरकार फूल और सब्जी की खेती के लिए किसानों को ₹16000 और ₹10000 का अनुदान देगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसका उद्देश्य नई खेती को प्रोत्साहित करना है. द्यान विभाग की ओर से संचालित एकी…और पढ़ेंसब्जी की खेती करता किसान हाइलाइट्सफूल और सब्जी की खेती पर ₹16000 और ₹10000 का अनुदान मिलेगा.ऑनलाइन आवेदन के लिए उद्यान विभाग के पोर्टल पर पंजीयन करें.योजना का उद्देश्य नई खेती को प्रोत्साहित करना है.
सुल्तानपुर: अगर आप भी फल और सब्जियों की खेती करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि सरकार फल और सब्जियों की खेती करने वाले लोगों को एक अच्छा अनुदान देने चल रही है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जा रहे हैं और एकीकृत बागवानी मिशन के तहत जिला उद्यान विभाग द्वारा अनुदान सरकार द्वारा दिया जा रहा है. इसके लिए कौन-कौन से लोग पात्र होंगे और कितना इसमें सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा. आइए जानते हैं.
फूलों की खेती पर मिलेगा अनुदान
सुल्तानपुर जिला अब फूलों की खुशबू से महकने वाला है. इसके लिए उद्यान विभाग द्वारा कमर कस ली गई है. जिसमें एकीकृत बागवानी मिशन के तहत फूलों की खेती करने वाले किसानों का चयन किया जाएगा और उन्हें 16000 और ₹10000 का अनुदान देकर फूलों की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. जिससे जिले के किसान अब फूलों की खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर पाएंगे. इसके लिए उद्यान विभाग किसानों की मदद करेगा. क्योंकि फूल को बेचकर किसान अच्छी आय अर्जित कर सकते हैं. त्योहारी सीजन में फूलों की अच्छी खासी डिमांड रहती है और गेंदे के फूल सबसे ज्यादा खरीदे जाते हैं.
इस योजना के तहत मिलेगा अनुदान
जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि उद्यान विभाग की ओर से संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत साल 2024-25 में जिले को फल-पुष्प और सब्जी की खेती का अलग-अलग लक्ष्य दिया गया है. इस योजना के तहत लघु एवं सीमांत किसानों को एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में खेती करने पर अलग-अलग रुपये का अनुदान दिया जाएगा.
क्यों दिया जा रहा बढ़ावा
वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक पवन सिंह ने बताया कि परंपरागत खेती से हटकर फूलों और सब्जियों की खेती की जा सके इसलिए उद्यान विभाग की तरफ से किसानों को प्रेरित किया जा रहा है. क्योंकि परंपरागत खेती से इतर कुछ अलग करने के लिए फल फूल और सब्जी की खेती एक अच्छा विकल्प है, जिसमें कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है.
कैसे करें आवेदनजिला उद्यान विभाग अधिकारी ने बताया कि योजना का लाभ लेने लिए किसानों को उद्यान विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा. जिसमें भूमि की खतौनी, खसरा, बैंक पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति व फोटो आदि कार्यालय में शीघ्र जमा कराकर पंजीकरण कराना होगा.इसके अलावा जिला उद्यान कार्यालय पर भी संपर्क किया जा सकता है.
Location :Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :February 20, 2025, 12:46 ISThomeagricultureफल-फूल और सब्जियों की खेती के लिए मिल रहा तगड़ा अनुदान, किसान यहां करें आवेदन