Five leaders of bsp and congress joined samajwadi party in prayagraj nodelsp

admin

Five leaders of bsp and congress joined samajwadi party in prayagraj nodelsp



प्रयागराज. यूपी विधानसभा चुनाव Uttar Pradesh Assembly Elections से पहले राजनीतिक पार्टियों में जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है. सभी पार्टियों में दूसरे दलों के मजबूत जनाधार वाले नेताओं को जोड़ने की कवायद की जा रही है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी भी अपने कुनबे को बढ़ाने में लगी है. रविवार को सपा जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस और बसपा छोड़कर आए पांच नेताओं ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है.
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने कहा है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए इन नेताओं ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है. इन नेताओं ने समाजवादी पार्टी की रीति- नीति व विचारधारा से प्रभावित होकर बगैर किसी दबाव के समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी के तानाशाही रवैये, मंहगाई, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और प्रयागराज जिले में हो रही हत्याओं और किसानों के उत्पीड़न से परेशान होकर समाजवादी पार्टी का दामन थामा है.
सपा में शामिल होने वाले नेताओं में चार बार के पार्षद निजामुद्दीन ने कांग्रेस छोड़कर सपा का दामन थामा है, जबकि पांचवी बार प्रधान निर्वाचित सलीम खान ने बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है. वहीं बीडीसी सदस्य विनोद पासी ने भी बसपा छोड़कर समाजवादी की साइकिल की सवारी कर ली है. इसके साथ ही साथ बसपा छोड़कर बीडीसी सदस्य मोहम्मद अली और अशर्फीलाल गौतम ने भी सपा का दामन थाम लिया है.
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने कहा है कि समाजवादी पार्टी में दूसरे दलों के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है. उन्होंने कहा है कि पार्टी भीड़ नहीं बढ़ा रही है, बल्कि ऐसे नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही है, जिन्होंने समाजवादी पार्टी की रीति-नीति में अपना विश्वास व्यक्त किया है और अखिलेश यादव को अपना नेता माना है. उन्होंने कहा है कि दूसरे दलों को छोड़कर आए इन नेताओं का मजबूत जनाधार भी है और इनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
सपा जिला अध्यक्ष योगेश चंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ लोग लगातार जुड़ रहे हैं. अखिलेश यादव की विजय रथयात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है, इससे जाहिर है कि पदेश में बदलाव तय है. कांग्रेस और बसपा छोड़कर नेता सपा में शामिल हो रहे हैं, इससे प्रत्याशियों को चुनाव जीतने में भी मदद मिलेगी.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

UP Election: बसपा और कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हुए 5 नेता, ये बताई पार्टी छोड़ने की वजह

UP Police SI Answer Key 2021: यूपी एसआई भर्ती परीक्षा की आंसर की जल्द, बोर्ड ने दी ये आधिकारिक जानकारी

इलाहाबाद हाईकोर्ट: आजम खान की जमानत पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित, पर मुश्किलें बरकरार

प्रयागराज:-जानिए शादियों के इस सीजन में कपड़ो का खास फैशन, कैसे दिखेंगे आप सबसे अलग और खूबसूरत

प्रयागराज:-सर्दियां हो गई है शुरू,इन दिनों प्रयागवासियों के खानपान का हिस्सा है मेरठ का गुड़ और राजस्थान की मूंगफली

UP Election : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का बयान, प्रयागराज में पहले लुंगीछाप गुंडे घूमते थे

UPTET 2021: UPTET के नई तारीखों की नहीं हुई घोषणा, जानें क्या है अब तक का अपडेट

मैनपुरी में छात्रा के साथ रेप और हत्या मामले में हाईकोर्ट की टिप्पणी, कहा- प्रधानाध्यापिका प्राइम सस्पेक्ट

Allahabad HC Exam Schedule: किस तारीख को होगी कौन सी भर्ती परीक्षा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया पूरा शेड्यूल

प्रयागराज:-महेवा का मूंज उत्पाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बना चुका है अपनी पहचान,ओडीओपी में भी है शामिल

प्रयागराज:- आज भी कायम है इलाहाबादी अमरूदों की बादशाहत,सर्दियों में है लोगो की खास पसंद

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: BSP Leaders Joining SP, Prayagraj News, Prayagraj Samajwadi Party, UP elections



Source link