Fitkari skin and Hair Care Tips Use of alum is very effective will get rid of oily skin and hair problems azup | फिटकरी का इस्तेमाल है बेहद कारगर, ऑयली स्किन और बालों की परेशानियों से मिलेगी निजात

admin

Share



Benefits Of Alum: हमारे किचन में पाई जाने वाली ज्यादातर चीजें ऐसी होती हैं, जो खाने के जायके को बढ़ाने, औषधि के तौर पर इस्तेमाल होने के साथ-साथ हमारी ब्यूटी (Beauty) को निखारने के भी काम आती हैं. बशर्ते, उन्हें किस तरीके से इस्तेमाल किया जाता यह हमें अच्छे से पता होना चाहिए. आज में किचन में उपयोग की जाने वाली एक ऐसी ही चीज के बारे में बात कर रहे हैं, जो किसी औषधि से कम नहीं है. आमतौर पर फिटकरी (Alum) सभी के किचन में मौजूद होती है. यह किचन की छोटी-छोटी जरूरतों से लेकर सेहत से जुड़ी कई तरह की परेशानियों को दूर करने में मददगार है. 
इन सबके अलावा बालों और त्वचा से जुड़ी परेशानियों से राहत पाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल फायदेमंद होता है. अगर आप ऑयली स्किन और बालों से परेशान हो चुके हैं, तो इसके इस्तेमाल से आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं. इसमें पाएं जाने वाले एंटी-सेप्टिक गुण ऑयली स्किन और हेयर के लिए फायदेमंद हैं. आप यहां बताए जा रहे तरीकों से फिटकरी का उपयोग करके अपनी स्किन और हेयर की बेहतर केयर कर सकेंगे. 
Drumsticks Benefits: आयुर्वेद में माना जाता सहजन को बहुत ही गुणकारी, जानें इसके फायदे
ओपन स्किन पोर्स से मिलेगी निजात ओपन स्किन पोर्स को कम करने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल करें. इसके लिए आपको फिटकरी के पाउडर की जरूरत पड़ेगी. थोड़े से फिटकरी पाउडर को थोड़ी देर पानी में डालकर रख दें. पाउडर घुलने के बाद इस पानी को छानकर इसमें गुलाब जल मिक्स करें. अब इस वॉटर को चेहरे पर स्प्रे करके कुछ देर के लिए रहने दें. फिर साफ पानी से चेहरा वॉश कर लें. यह आपके लिए बेस्ट टोनर साबित हो सकता है. 
कील-मुहांसे के दाग हटाएचाहे दांतों में दर्द होने पर गर्म पानी के गरारे करना हो या शरीर में कहीं कट लग जाने पर खून रोकना हो फिटकरी बेहद कारगार होती है. वहीं, फिटकरी के इस्तेमाल से हर प्रकार के कील -मुहांसों के दाग और काले धब्बे ठीक होते हैं. इसके लिए फिटकरी के घोल को चेहरे के दाग पर 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर साफ पानी से चेहरा धो लें. ऐसा करने से आपके सारे दाग कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएंगे. 
चेहरे की कसावट फिटकरी का इस्तेमाल चेहरे ही त्वचा को टाइट करने के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. इसके लिए गुलाब जल के साथ फिटकरी चेहरे पर लगाएं. ऐसा करने से त्वचा में कसावट आती है. इस बात का जरूर ध्यान रखें कि फिटकरी आंखों में न जाने पाए. 
Beauty Tips For Eyes: आंखों की झुर्रियों से फीकी पड़ने लगी है आपकी खूबसूरती? इन टिप्स की मदद से बढ़ाएं
ऑयली स्किन पर अप्लाई करें ये फेस पैक जैसा कि हमने आपको बताया कि ऑयली स्किन के लिए फिटकरी बेहद कारगार है. अगर आपकी स्किन ज्यादा ऑयली है, तो आप इसे फेस पैक के तैर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. फेस पैक बनाने के लिए आप फिटकरी पाउडर की थोड़ी सी मात्रा को मुल्तानी मिट्टी में मिक्स कर लें. इसमें थोड़ा सा गुलाब जल डालकर फेस पर अप्लाई करें. पैक सूखने पर चेहरा वॉश कर लें. आप हफ्ते में एक बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. 
ऑयली हेयर के लिए फिटकरी हेयर मास्कऑयली स्किन की तरह ही ऑयली बाल वालों को भी हेयर केयर में काफी परेशानी होती है. अगर आपके ऑयली हेयर हैं, तो आप फिटकरी हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा फिटकरी पाउडर मिक्स कर लें. अब इस पेस्ट को हेयर मास्क की तरह पूर स्कैल्प पर अप्लाई करें. इसके कुछ देर बाद बालों को साफ पानी से धो लें. 
डिस्क्लेमरः इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link