फिट हो रहा भारत का सबसे ‘खूंखार’ गेंदबाज, IPL 2025 के बीच आई बड़ी खबर, Video देख खुश हो जाएंगे फैंस

admin

फिट हो रहा भारत का सबसे 'खूंखार' गेंदबाज, IPL 2025 के बीच आई बड़ी खबर, Video देख खुश हो जाएंगे फैंस



IPL 2025 के बीच में भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारत का सबसे खूंखार गेंदबाज अब फिट होने की राह पर है. भारत और मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, जिसे पहले नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) कहा जाता था, उसमें नेट्स पर गेंदबाजी शुरू कर दी है. जसप्रीत बुमराह अपनी पीठ के निचले हिस्से में तनाव से संबंधित चोट से उबर रहे हैं, जो उन्हें 4 जनवरी को सिडनी में अंतिम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दूसरे दिन लगी थी.
फिट हो रहा भारत का सबसे ‘खूंखार’ गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, जिसे भारत ने इस महीने की शुरुआत में जीता था. जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है और धीरे-धीरे पूरी तरह से फिट हो रहे हैं. वायरल हुए एक वीडियो में जसप्रीत बुमराह नेट्स में पूरी तेजी के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए, जिससे उनकी जल्द वापसी की उम्मीद जगी है. हालांकि, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के मेडिकल स्टाफ ने क्रिकेट के मैदान पर जसप्रीत बुमराह की वापसी के लिए कोई निश्चित समयसीमा नहीं बताई है.
(@mufaddal_vohra) March 31, 2025

(@Sathya2603) March 31, 2025

 (@Bansh_79) March 31, 2025

मुंबई इंडियंस चिंतित
IPL की टीम मुंबई इंडियंस भी जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर चिंतित है, क्योंकि वह मौजूदा सीजन में अपने शुरुआती दो मैच हार चुकी है. मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बात यह है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. जसप्रीत बुमराह के ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक फिट होने की उम्मीद थी और उन्हें टीम में भी शामिल किया गया था. हालांकि, बीसीसीआई ने उन्हें जल्दबाजी में शामिल न करने का फैसला किया, जिसके बाद उनकी जगह हर्षित राणा को शामिल किया गया.
इंग्लैंड दौरे पर बुमराह की जरूरत
भारतीय टीम जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होगा. इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की जरूरत होगी. जसप्रीत बुमराह से उम्मीद की जाएगी कि वह साल 2007 के बाद से भारत को इंग्लैंड में पहली बार टेस्ट सीरीज जिताए. चोटिल होने से पहले, जसप्रीत बुमराह ने साल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था. जसप्रीत बुमराह ने भारत को ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताया था. जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 2024-25 में 32 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. जसप्रीत बुमराह को ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर और ICC टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था.
भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में मचाया कहर
31 साल के जसप्रीत बुमराह ने 45 टेस्ट मैचों में 205 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में 13 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. टेस्ट मैचों में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 86 रन देकर 9 विकेट है. 89 वनडे मैचों में जसप्रीत बुमराह ने 149 विकेट हासिल किए हैं. जसप्रीत बुमराह ने वनडे क्रिकेट में 2 बार पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है. वनडे क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 19 रन देकर 6 विकेट है. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन 7 रन देकर 3 विकेट है.



Source link