First time voters are being given training to cast their vote using EVM machine. – News18 हिंदी

admin

First time voters are being given training to cast their vote using EVM machine. – News18 हिंदी



प्रशांत कुमार/बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में 18 साल की उम्र को पार करने के बाद जो युवा फर्स्ट टाइम वोटर बने हैं उन्हें EVM से वोट डालने के लिए जिला प्रशासन जागरुक कर रहा है. साथ ही उन्हें EVM से वोट डालने का प्रशिक्षण भी दे रहा है, अगर किसी को अगर EVM पर डाउट है तो वह भी जानकारी ले सकता है कि ईवीएम का जिस प्रत्याशी के लिए वह बटन दबा रहा है क्या इस प्रत्याशी को वोट गया है या नहीं.

लोकसभा चुनाव में ईवीएम से हो रहे मतदान को पारदर्शी करने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है और ईवीएम मशीन से वोट डालने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डीएम ऑफिस के बाहर ईवीएम से वोटिंग प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है. यह प्रशिक्षण केंद्र चुनाव आयोग के निर्देश के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर बुलंदशहर कलेक्ट्रेट और सभी तहसीलों में प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ हो गया है. यहां जनता के लोग भी आ रहे हैं और ईवीएम का बटन दबाकर प्रशिक्षण ले रहे हैं जिसमें कुछ 18 साल की उम्र पार करने के बाद जो युवा फर्स्ट टाइम वोटर बने हैं वह सभी लोग भी प्रशिक्षण ले रहे हैं.

मतदाताओं को दिया EVM का प्रशिक्षण

बुलंदशहर जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि बहुत जल्द लोकसभा का चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर ईवीएम से होने वाली वोटिंग के बारे में आज प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ईवीएम मशीन के अंदर डमी सिंबल बनकर यह प्रशिक्षण चल रहा है और लोगों में किसी भी तरीके की कोई भ्रांति ना हो इसीलिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही ईवीएम के बारे में अन्य भी जानकारियां दी जा रही है. ईवीएम मशीन में जो डमी सिंबल है. उन्हें दबाकर जो लोग चेक कर रहे हैं उसका मशीन में भी 7 सेकंड के लिए डिस्प्ले शो हो रहा है जो की वोटिंग पर्ची वैलिड बॉक्स में जा रही है.
.Tags: 2024 Loksabha Election, Bulandshahr news, Local18FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 11:17 IST



Source link