Cricket Unique Records: क्रिकेट के मैदान पर हर दिन कुछ न कुछ खास होता है. कभी कोई टीम बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बड़ी उपलब्धियां हासिल करती हैं तो कभी किसी के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज होता है. किसी भी फॉर्मेट में तेज गेंदबाजों के बिना मैच के बारे में सोचा नहीं जा सकता. छोटे से छोटे पूरे हुए मैच में तेज गेंदबाजों ने जरूर गेंदबाजी की है, लेकिन वह सिलसिला अब थम गया है. 4671 वनडे मैच (जो पूरे हुए) में पहली बार कुछ अनोखा देखने को मिला है.
भारत का टूट गया रिकॉर्ड: संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) ने पुरुषों के पूर्ण वनडे में सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उसने अल अमेरात में आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 मैच में ओमान के खिलाफ सिर्फ 122 रन बनाकर 57 रन से जीत हासिल कर ली. ओमान की टीम 25.3 ओवर में 65 रन पर सिमट गई. पूर्ण वनडे में पहले सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करने का रिकॉर्ड 1985 में भारत ने बनाया था. उसने पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में रोथमन्स फोर-नेशंस कप में 125 रन बनाए थे. उसके बाद मैच को 38 रन से जीत लिया था.
अमेरिका के नाम खास रिकॉर्ड: ओमान के खिलाफ यूएसए का मैच स्पिनरों का दबदबा रहा. खेल में इस्तेमाल किए गए सभी नौ गेंदबाज स्पिनर थे. अब तक हुए 4671 पूर्ण वनडे मैचों में यह पहला मौका था जब किसी तेज गेंदबाज ने बॉलिंग नहीं की. यह खास रिकॉर्ड भी अमेरिका के नाम दर्ज हो गया है. यूएसए और ओमान ने 61 ओवर में कुल 187 रन बनाए. यह वनडे मैचों में दोनों टीमों के आउट होने के बाद दूसरा सबसे कम टोटल है. इससे पहले 2014 में भारत और बांग्लादेश की टीम ने कुल 163 रन बनाए थे.
14 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी: इस मैच में कुल 19 विकेट स्पिनरों ने लिए. किसी वनडे मैच में स्पिनरों द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी हो गई. 2011 में बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच चटगांव में हुए वनडे मैच में ऐसा हुआ था. अमेरिका के लिए इस मैच में नोस्थुश केनजिगे ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11 रन देकर 5 विकेट लिए.