धीर राजपूत/फिरोजाबाद : बढ़ते प्रदूषण के चलते कहीं ताज की चमक फीकी न हो इसलिए फिरोजाबाद में एक्यूआई पर नगर निगम नजर बनाए हुए है. फिरोजाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया और ताज संरक्षित क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम को लेकर फिरोजाबाद नगर निगम ने कमर कस ली है. वहीं त्योहार पर होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए वाटर स्प्रिंकलर मशीन भी तैयार कर ली गई है. शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव इन मशीनों के जरिए शुरु हो चुका है. हाइवे, सर्विस रोड़ और मुख्य चौराहों पर सुबह दोपहर और शाम को छिड़काव शुरु कर दिया गया है. जिससे काफी हद तक प्रदूषण में सुधार हो रहा है. वहीं टीटीजेड एरिया में प्रदूषण को लेकर भी नगर निगम नजर बनाए हुए है.
बढ़ते प्रदूषण को लेकर किया जा रहा मशीनों से पानी का छिंड़काव
फिरोजाबाद जलकल विभाग के एक्सईएन तारकेश्वर पांडे ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि फिरोजाबाद में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम को लेकर नगर निगम ने पानी के छिड़काव के इंतेजाम कर लिए हैं. इसके लिए तीन मशीनों के जरुए पानी का छिड़काव शुरु हो चुका है.शहर के टीटीजेड एरिया यानी ताज संरक्षित क्षेत्र में एक्यूआई(एयर क्वालिटी इंडेक्स) के बढ़ने के साथ ही पानी का छिड़काव शुरु कर दिया गया है. इसी के चलते प्रदूषण नियंत्रण में भी सफलता मिल रही है. मशीनों के द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों, औद्योगिक इलाकों और हाइवे, सर्विस रोड़ पर पानी का छिड़काव हो रहा है. इतना ही नहीं पानी के छिड़काव के लिए वाटर स्प्रिंकलर मशीनें लगातार सड़कों पर पानी लेकर दौड़ रही हैं और सुबह से लेकर शाम तक तीन बार पानी का छिड़काव किया जा रहा है.
240 तक पहुंचा एक्यूआई, पानी के छिड़काव से किया कंट्रोल
फिरोजाबाद के टीटीजेड एरिया में प्रदूषण में बढ़ोत्तरी देखी गई.जहां एयर क्वालिटी इनडेक्स लगभग 240 माइक्रो ग्राम प्रति घनमीटर था,लेकिन इसके बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जलकल विभाग ने पानी के छिड़काव के जरिए कंट्रोल किया.लेकिन दीपावली पर बढ़ते प्रदूषण के चलते जलकल विभाग ने तीन मशीनों के जरिए पानी का छिड़काव शुरु कर दिया है.जिससे टीटीजेड एरिया में प्रदूषण कंट्रोल है.
Tags: Firozabad News, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 12:39 IST