Firozabad News Brother Sister Marriage Firozabad why brother marries his sister in Tundla under mukhyamantri samuhik vivah yojana upat

admin

Firozabad News Brother Sister Marriage Firozabad why brother marries his sister in Tundla under mukhyamantri samuhik vivah yojana upat



फिरोजाबाद. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) स्थित टूंडला में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह (Samuhik Vivah Samaroh) इन दिनों चर्चा में है. चर्चा की वजह यह है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत संपन्न इस शादी समारोह में एक भाई-बहन ने आपस में ही शादी रचा ली और पति-पत्नी बन गए. हालांकि, जब यह मामला सामने आया और इसके वजहों की पड़ताल की गई तो कई हैरान करने वाले फैक्ट सामने आए. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत वर-वधू को मिलने वाले सामान और 35 हजार रुपए की लालच में ये भाई-बहन आपस में पति-पत्नी बन गए.
दरअसल, फिरोजाबाद स्थित टूंडला में बीते शनिवार को एक शख्स ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अपनी बहन से ही शादी कर ली थी. अबतक के जांच में यह बात सामने आई है कि इन दोनों ने योजना के तहत मिलने वाले सामान और पैसों की लालच में ऐसा किया. विवाह समारोह में कुछ नवविवाहित जोड़ों के वीडियो और फोटो इलाके के लोगों और ग्राम प्रधान तक पहुंचे तो पता चला कि यहां रिश्ते के शादीशुदा भाई ने बहन से ही शादी कर ली थी. तस्वीर सामने आने के बाद जब इसकी जांच की गई तब जाकर पूरा मामला समझ आया. इसके बाद अधिकारियों ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, इस मामले में कई अफसर भी जांच के घेरे में आ चुके हैं.
अधिकारियों पर गिर सकती है गाजटूंडला के प्रखंड विकास कार्यालय परिसर में बीते शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस समारोह में टूंडला नगरपालिका, टूंडला ब्लॉक और नारखी ब्लॉक के 51 जोड़ों की शादी कराई गई. समारोह में सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान और कपड़े इत्यादी प्रदान किए गए थे.अब इस मामले में अधिकारियों पर गाज गिर सकता है, क्योंकि सामूहिक विवाह योजना में शामिल जोड़ों के कुंडली खंगालने और उनके सत्यापन की जिम्मेदारी अधिकारियों की होती है.
भाई के खिलाफ दी गई तहरीरइस मामले में जांच के बाद समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी चंद्रभान सिंह ने नगला प्रेम निवासी भाई के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं खंड विकास अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि शादी के लिए जोड़ों का सत्यापन करने वाले ग्राम पंचायत सचिव मरसेना कुशलपाल, ग्राम पंचायत घिरौली सचिव अनुराग सिंह, एडीओ कॉपरेटिव सुधीर कुमार एडीओ समाज कल्याण विभाग चंद्रभान सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

आपके शहर से (फिरोजाबाद)

उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद

…तो इस वजह से सामूहिक विवाह समारोह में भाई ने बहन से रचाई शादी, जानें कपल का ‘गेम प्लान’

फिरोजाबाद: सामूहिक विवाह समारोह में भाई ने बहन से रचाई शादी, तस्वीर से खुला राज़

देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हुआ फिरोजाबाद, आखिर क्या है कारण….

Firozabad: अगवा कर नाबालिग से जंगल में गैंगरेप, टालमटोल के बाद दर्ज हुई एफआईआर, 3 ​गिरफ्तार

आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और अलीगढ़ में 100 स्थानों पर फ्री वाई-फाई, योगी सरकार की बड़ी सौगात

फिरोजाबाद-कासगंज में डेंगू और वायरल का कहर, 24 घंटे में 9 बच्चों समेत 20 की गई जान

फिरोजाबाद: डेंगू और स्क्रब टाइफस के मामले मिलने के बाद केंद्रीय सचिव ने किया अलर्ट

फिरोजाबाद में डेंगू विस्फोट, केंद्र ने भेजे एक्सपर्ट, योगी ने कहा ‘बुखार मरीज़ों के लिए कोविड बेड्स यूज़ करें’

लखनऊ में बुखार के मरीज़ अचानक बढ़ने से दहशत, फिरोज़ाबाद में 50 की मौत, 3 डॉक्टर सस्पेंड

फिरोजाबाद: स्वास्थ्य विभाग की सर्वलांस टीम ने लिए सैंपल, सामने आएगा मौतों का सही कारण

क्या कोरोना की तीसरी लहर है मथुरा-फिरोजाबाद में बच्चों की मौत, जानिए Experts की राय

उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Firozabad News, Uttar pradesh news



Source link