धीर राजपूत/फिरोजाबाद: यूपी का फिरोजाबाद जिला कांच उद्योग के लिए न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी कांच नगरी के नाम से विख्यात है. यहां कांच उत्पादन के लिए सैकड़ो इकाइयां स्थापित है. जहां पर कांच के अनेकों तरह के प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं, लेकिन यहां अब बायो गैस प्लांट का भी निर्माण शुरू हो रहा है, जिससे कई टन स्वच्छ ईंधन तैयार हो सकेगा और इसके साथ ही सैकड़ो लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
फिरोजाबाद के उद्योग उपयुक्त दुष्यंत कुमार ने बताया कि फिरोजाबाद औद्योगिक इकाइयों के लिए विश्व विख्यात है. ऐसे में यहां पर स्वच्छ ईंधन के उत्पादन के लिए एक प्लांट स्थापित किया जाना है. जिसके लिए भूमि का चयन यमुना किनारे शंकरपुर घाट के पास हो रहा है, जहां पर गोबर से स्वच्छ ईंधन और बायोगैस का उत्पादन किया जाएगा.
स्वच्छ ईंधन का उत्पादनइसमें लगभग 40 करोड़ की लागत से प्लांट को तैयार किया जाएगा, जिससे प्रतिदिन 12 टन स्वच्छ ईंधन तैयार होगा, जिसके बाद गैस का इस्तेमाल उद्योग के लिए और ईंधन का इस्तेमाल खेतों की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने के लिए किया जा सकेगा और धीरे-धीरे इसे पूरे भारत में भी सप्लाई किया जायेगा. जल्द ही इस प्लांट के स्थापित होने के बाद यहां पर सैकड़ो लोगों को रोजगार मिलना शुरू हो जाएगा.
बायोगैस प्लांट के लिए जगहउद्योग उपायुक्त ने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एक लिए बायोगैस प्लांट लगाने का प्रस्ताव रखा गया था. इसके बाद अब बायोगैस प्लांट के लिए शंकरपुर घाट के पास की जमीन का विजिट कराया जा चुका है. जहां पर बायो गैस प्लांट स्थापित किया जाएगा यहां पीकेएलएस कंपनी अपना प्लांट लगाएगी. जिससे स्वच्छ ईंधन तैयार किया जाएगा इसमें जिले के भी लोग शामिल रहेंगे.
.Tags: Firozabad News, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 18:25 IST
Source link