SRH vs LSG: आईपीएल में एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब कांड होते रहते हैं. आईपीएल 2025 में हेलमेट कांड खूब सुर्खियों में रहा, जब लखनऊ के आवेश खान ने जीत के जश्न में हेलमेट जमीन पर दे मारा. अब ऐसा ही कुछ 18वें सीजन में भी देखने को मिला है, लेकिन इस बार जश्न नहीं बल्कि गुस्से में बल्लेबाज ने हेलमेट दे मारा. सोशल मीडिया पर आग की तरह इस खिलाड़ी के गुस्से का वीडियो फैल चुका है. हालांकि, इस बार मैदान में नहीं बल्कि ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर बल्लेबाज ने हेलमेट पटका.
SRH vs LSG मैच में गुस्साया प्लेयर
आईपीएल 2025 का 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में हैदराबाद टीम से एक बार फिर रनों के तांडव की उम्मीद की जा रही थी. लेकिन पासा पलट गया, क्योंकि लखनऊ के गेंदबाज पूरी तरह से हावी दिखे. हैदराबाद की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती नजर आई. युवा बल्लेबाज नितीश कुमार रेड्डी ने अपनी सूझ-बूझ भरी पारी से मैच में जान डाली थी, लेकिन फिर 32 के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे.
गुस्से में दिखे नितीश रेड्डी
हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, ईशान किशन दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. हालांकि, ट्रेविस हेड ने 47 रन की पारी खेली थी. नितीश कुमार रेड्डी ने पारी को संभाला ही था कि रवि बिश्नोई ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसा लिया. ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते वक्त रेड्डी गुस्से में दिखे और उन्होंने सीढ़ियों पर हेलमेट दे मारा. उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
(@chiku_187) March 27, 2025
ये भी पढ़ें… SRH vs LSG: घर में ढेर हुए हैदराबाद के शेर… लखनऊ की तिकड़ी ने लिखी जीत की इबारत, खुल गया खाता
लखनऊ ने जीता मैच
लखनऊ की टीम ने मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया. 191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन ने 25 गेंद में 70 रन की तूफानी पारी खेली. वहीं, मिचेल मार्श ने भी आतिशी फिफ्टी ठोकी. गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लेकर हैदराबाद की कमर तोड़ दी थी. इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के दम पर टीम ने 5 विकेट से मैच अपने नाम किया.