बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के राशन कार्डधारकों के लिए एक बड़ी खबर है. इस बार अन्त्योदय कार्डधारकों को गेहूं और चावल के साथ-साथ 3 किलोग्राम चीनी भी दी जाएगी. खास बात यह है कि राशन प्राप्त करने के लिए फिंगर ना लगने पर ओटीपी के जरिए राशन उठा सकते हैं. इस सुविधा से राशन लेने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
कब से कब तक मिलेगा राशनजिलापूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने लोकल 18 को बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, 7 से 25 दिसम्बर 2024 के बीच एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) से आच्छादित अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा. इस प्रक्रिया में ई-पास मशीनों का उपयोग किया जाएगा, जिससे वितरण की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी.
अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम खाद्यान्न मिलेगा. इसमें 17 किलोग्राम गेहूं और 18 किलोग्राम चावल शामिल होगा. पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलोग्राम खाद्यान्न मिलेगा जिसमें 2.30 किलोग्राम गेहूं और 2.70 किलोग्राम चावल दिया जाएगा.
इस बार राशन में मिलेगी चीनीइस बार अन्त्योदय कार्डधारकों को 3 किलोग्राम चीनी भी 18 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से दी जाएगी. जिला पूर्ति अधिकारी ने जानकारी दी कि आधार से प्रमाणित न होने पर ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए चीनी का वितरण किया जाएगा. इससे उन उपभोक्ताओं को भी राशन प्राप्त करने में आसानी होगी जिनका आधार प्रमाणीकरण नहीं हो पा रहा है.
आपको बता दें कि देश के कई इलाकों में लोगों को आए दिन ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जब मशीन में लोगों को फिंगरप्रिंट स्कैन नहीं होता. इससे आधार आधारित वेरिफिकेशन नहीं हो पाता है. ऐसे में कई बार लोग योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं. राशन पाने के लिए भी लोगों को वेरिफिकेशन के लिए अंगूठा लगाना पड़ता था और कई लोगों का फिंगरप्रिंट काम नहीं करता. अब ओटीपी के जरिए उनका वेरिफिकेशन होगा.
जिलापूर्ति अधिकारी बस्ती ने बताया कि यदि राशन कार्ड धारक आधार प्रमाणीकरण से राशन प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं तो वह मोबाईल ओटीपी वेरिफिकेशन (प्राक्सी) के जरिए राशन प्राप्त कर सकेंगे. यह व्यवस्था इसलिए की गई है कि राशन वितरण में किसी प्रकार की समस्या न हो.
Tags: Basti latest news, Basti news, Local18FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 21:36 IST