Last Updated:April 04, 2025, 07:35 ISTKanpur Mayor Pramila Pandey Video: यूपी में कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसबार उन्होंने फिल्मी स्टाइल में खुली गाड़ी में बैठकर अतिक्रमण हटाने पहुंची. महापौर का यह अंदाज न सिर…और पढ़ेंX
मेयर प्रमिला पांडेयहाइलाइट्समहापौर प्रमिला पांडे ने खुली जीप में अतिक्रमण हटाने का निरीक्षण किया.सख्त चेतावनी के बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया.कानपुर की सड़कों को साफ और सुंदर बनाना महापौर की प्राथमिकता.कानपुर: यूपी में कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे अक्सर अपने अनोखे अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं. इस बार भी उनका नया अवतार देखने को मिला है. जहां वह खुली जीप में बैठकर अतिक्रमण हटाने के लिए शहर की सड़कों पर उतरीं. उनका यह अंदाज न सिर्फ लोगों को चौंका रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
खुली जीप, माइक और सख्त चेतावनी
महापौर प्रमिला पांडे ने अतिक्रमण हटाने के लिए शहर के कई बाजारों और व्यस्त इलाकों का निरीक्षण किया, लेकिन यह दौरा आम प्रशासनिक दौरों की तरह न होकर बेहद दमदार और फिल्मी स्टाइल में था. महापौर ने खुद माइक संभाला और दुकानदारों से सीधा संवाद किया. वहीं, जो लोग सड़कों पर अवैध कब्जा जमाए बैठे हैं. वह एक घंटे के अंदर खुद ही हटा लें. वरना नगर निगम की टीम कार्रवाई करेगी.
खुली गाड़ी में देखते ही दुकानदारों में मचा हड़कंप
महापौर की यह सख्त चेतावनी सुनकर बाजार में हड़कंप मच गया. दुकानदारों और ठेले वालों ने तुरंत अपना सामान समेटना शुरू कर दिया. ऐसे में महापौर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कोई उन्हें ‘दमदार महापौर’ कह रहा है, तो कोई उनकी हिम्मत की दाद दे रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रमिला पांडे पूरे जोश में अतिक्रमणकारियों को समझा रही हैं और उन्हें कानूनी कार्रवाई से पहले खुद ही कब्जा हटाने की सलाह दे रही हैं.
बाजारों में मची अफरा-तफरी
महापौर की चेतावनी के बाद बाजारों में अफरा-तफरी मच गई. कई दुकानदार तुरंत ही अपने ठेले और सामान हटाने लगे. जिन लोगों ने ज्यादा जगह घेर रखी थी. वह खुद ही अपना सामान समेटकर सुरक्षित जगह ले जाने लगे. वहीं, नगर निगम की टीम ने बुलडोजर तैनात कर दिया, जिससे अतिक्रमण करने वालों में डर का माहौल बन गया.
शहर को बनाना चाहती हैं सुंदर
महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि कानपुर की सड़कों को साफ और सुंदर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है. अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक जाम और गंदगी फैलती है. अगर कोई दोबारा अतिक्रमण करेगा, तो नगर निगम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, जिन क्षेत्रों में अधिक अतिक्रमण है. वहां पर वह खुद जाएंगी और अतिक्रमण हटाएंगी. फिलहाल क्षेत्र में अधिकारियों से कहा गया है कि एक हफ्ते के अंदर लोगों से अतिक्रमण हटाने समय दिया जाना चाहिए. इसके बाद किसी की कोई बात नहीं सुनी जाएगी.
Location :Kanpur Nagar,Uttar PradeshFirst Published :April 04, 2025, 07:19 ISThomeajab-gajabखुली जीप में निकलीं कानपुर की महापौर, बोलीं- 1 घंटे में अतिक्रमण खाली करो