FIH Hockey Awards Harmanpreet Singh became best hockey player for third time PR Sreejesh see winners full list | FIH Hockey Awards: हरमनप्रीत सिंह तीसरी बार बने बेस्ट हॉकी प्लेयर, श्रीजेश को मिला यह अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

admin

FIH Hockey Awards Harmanpreet Singh became best hockey player for third time PR Sreejesh see winners full list | FIH Hockey Awards: हरमनप्रीत सिंह तीसरी बार बने बेस्ट हॉकी प्लेयर, श्रीजेश को मिला यह अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट



FIH Hockey Awards Winners Full List: इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) ने अपने सालाना अवॉर्ड की घोषणा कर दी है. भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को साल 2024 के लिए एफआईएच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है. दूसरी ओर, रिटायर हो चुके दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया है. यह अवॉर्ड दोनों खिलाड़ियों को ओमान में आयोजित 49वें एफआईएच कांग्रेस में दिया किया गया.
हरमन और श्रीजेश ने दिग्गजों को पछाड़ा
हरमनप्रीत सिंह ने यह पुरस्कार जीतकर नीदरलैंड के जोएप डी मोल और थियरी ब्रिंकमैन, जर्मनी के हेंस मुलर और इंग्लैंड के जैक वालेस को पीछे छोड़ा. पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम के लिए 10 गोल दागने वाले हरमनप्रीत ने टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. पीआर श्रीजेश ने गोलकीपर कैटेगरी में शीर्ष पुरस्कार हासिल करने के लिए नीदरलैंड के पिरमिन ब्लैक, स्पेन के लुइस कैलजाडो, जर्मनी के जीन पॉल डेनेबर्ग और अर्जेंटीना के टॉमस सैंटियागो को पीछे छोड़ा.
हरमनप्रीत को तीसरी बार मिला अवॉर्ड
हरमनप्रीत सिंह ने यह पुरस्कार तीसरी बार जीता है. उन्होंने इससे पहले 2020-21 और 2021-22 में भी यह खिताब जीता था. उन्होंने कहा, ”यह पुरस्कार मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं अपनी टीम के साथियों, हॉकी इंडिया और अपने परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं.” 
ये भी पढ़ें: टी20 में रनों के लिए मोहताज हुआ ये बल्लेबाज, गर्दन पर लटकी तलवार, टीम इंडिया से कट सकता है पत्ता!
पीआर श्रीजेश ने क्या कहा?
पीआर श्रीजेश ने भी यह पुरस्कार तीसरी बार जीता है. उन्होंने कहा, “यह पुरस्कार पूरी तरह से मेरी टीम का है. यह पुरस्कार मिडफील्डर और फॉरवर्ड का है जिन्होंने मैंने जितने गोल खाए उससे अधिक गोल करके मेरी गलतियों को छुपाया.”
ये भी पढ़ें: ​Champions Trophy: पाकिस्तान में नहीं खेलेगी टीम इंडिया? PCB के हाथ-पांव फूले, चैंपियंस ट्रॉफी पर बड़ा अपडेट
अन्य विजेता:
महिला खिलाड़ी: यिब्बी जानसन (नीदरलैंड)महिला गोलकीपर: ये जिओ (चीन)पुरुष उभरता सितारा: सुफियान खान (पाकिस्तान)महिला उभरती हुई खिलाड़ी: जो डियाज (अर्जेंटीना)पुरुष कोच: जेरोइन डेल्मी (नीदरलैंड)महिला कोच: एलिसन अन्नानपुरुष अंपायर: स्टीव रोजर्स (ऑस्ट्रेलिया)महिला अंपायर: सारा विल्सन (स्कॉटलैंड).



Source link