Figs In Weight Loss: आज के समय की लाइफस्टाइल को देखते हुए लोग बढ़ते वजन का शिकार हो रहे हैं. वजन घटाने के लिए लोग न जाने क्या-क्या ट्राई करते हैं. लेकिन फिर भी असर दिखाई नहीं देता है. अगर आपको लगता है, कि सिर्फ जिम जाने के फॉर्मूले से आप अपना बढ़ा हुआ वजन घटा सकते हैं, तो ऐसा नहीं है. घर में भी इसके लिए कई उपाय हैं. वजन कम करने के लिए आप अपनी डाइट में सुधार कर सकते हैं. कहते हैं फलों और ड्राई फ्रूट्स के सेवन से शरीर को बहुत लाभ मिलते हैं. इस समय सर्दियों का सीजन है. ऐसे में अगर आप गर रोज ड्राई फ्रूट्स और फल खाते हैं, तो बॉडी की इम्यूनिटी मजबूत होती है. इसी के साथ एक ड्राई फ्रूट ऐसा भी है, जिसमें वजन घटाने के गुण पाए जाते हैं. इसका नाम है अंजीर.
अंजीर एक बेहतरीन ड्राई फ्रूट है, जो कई पोषक तत्वों का भंडार है. इसमें प्रोटीन, डाइटरी फाइबर, फॉलेट, नियासिन, जिंक, मैंगनीज, मैग्नीशियम,आयरन जैसे तमाम पोषक तत्व होते हैं. इसे खाने से न सिर्फ शरीर कई तरह की बीमारियों से दूर रहता है, बल्कि वजन घटाने में भी काफी मदद मिलती है. दूध के साथ अंजीर का सेवन करने से आपको कई फायदे होंगे. तो चलिए इस आर्टिकल में बताते हैं अंजीर से मिलने वाले हेल्थ बेनिफिट्स….
अंजीर खाने के फायदे-
1. वजन घटाने में मददगारअंजीर से मिलने वाला हेल्थ बेनिफिट है कि इसे खाने से आपका बढ़ता वजन कंट्रोल में रहेगा. बता दें, अंजीर में फाइबर समेत कई विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं, जो वेट को वश में रखते हैं. हाई फाइबर वाला अंजीर मीठे की क्रेविंग को भी कम करता है. इसके सेवन से पेट भरे होने का एहसास होता है, जिससे बार-बार भूख नहीं लगती है. इस तरह से अंजीर वजन घटाने में बहुत कारगर है.
2. हड्डीयां होती हैं मजबूतअंजीर में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फोरस सहित मिनरल्स की भी अच्छी मात्रा पाई जाती है. इसका सेवन करने से आपकी बोन्स यानी हड्डियों की हेल्थ अच्छी होती है. साथ ही आप हड्डियों की बीमारी से भी बचे रहेंगे. अगर आपके हड्डियों में दर्द या कमजोरी की समस्या रहती है, तो सर्दियों में अंजीर का सेवन शुरू कर दें. अंजीर को दूध के साथ लेने से इसके अधिक फायदे मिलते हैं.
3. डाइजेशन होता है बेहतरअंजीर में पाचन को बेहतर रखने की क्षमता होती है. अंजीर कई पोषक तत्वों का भंडार होती है. अंजीर में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है. इससे शरीर के डाइजेस्टिव सिस्टम को हेल्दी रखने में मदद मिलती है. सर्दियों में अक्सर लोग पाचन से जुड़ी समस्या के शिकार हो जाते हैं. पाचन समस्या जैसे कब्ज, एसिडिटी से छुटकारे के लिए आप अंजीर का सेवन शुरू कर दें.
4. ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है आजकल अधिकतर लोग हाई बीपी का शिकार हो रहे हैं. ज्यादातर लोग अधिक सोडियम (नमक) का सेवन करते हैं. दरअसल, नमक के अधिक सेवन से आपके शरीर में पोटेशियम की कमी होने लगती है. पोटेशियम की कमी से शरीर हाई ब्लड प्रेशर का शिकार हो जाता है. इसके लिए आप ताजे अंजीर का सेवन कर सकते हैं. इससे शरीर में पोटेशियम का स्तर बढ़ता है और ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.