Festivals in December 2023: दिसंबर के महीने में पड़ रहे हैं कई व्रत और त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

admin

Festivals in December 2023: दिसंबर के महीने में पड़ रहे हैं कई व्रत और त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्याःसनातन धर्म में मार्गशीर्ष का माह बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. भगवान श्री कृष्ण को समर्पित मार्गशीर्ष का प्रिय होता है. इस महीने भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा आराधना की जाती है. धार्मिक शास्त्रों के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण ने मार्गशीर्ष महीने में ही अपने शिष्य अर्जुन को गीता का उपदेश भी दिया था. इसी महीने कई पर बोर्ड त्यौहार ऐसे मनाए जाते हैं जो अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. जैसे विवाह पंचमी काल भैरव जयंती समेत गीता जयंती.इसी महीने में मनाया जाता है.

ज्योतिष गणना के मुताबिक नवंबर का महा समाप्त होने वाला है और दिसंबर का माह शुरू होने वाला है. साल के 12 महीने में प्रत्येक महीने में कोई ना कोई पर्व व्रत और त्योहार मनाया जाता है. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि दिसंबर के महीने में कब कौन सा पर्व मनाया जाएगा.

इस दिन पड़ेगा यह पर्व5 दिसंबर, कालभैरव जयंती 5 दिसंबर, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी8 दिसंबर, उत्पन्ना एकादशी10 दिसंबर, प्रदोष व्रत11 दिसंबर, मासिक शिवरात्रि12 दिसंबर,मार्गशीर्ष अमावस्या16 दिसंबर,धनु संक्रांति 16 दिसंबर,विनायक चतुर्थी17 दिसंबर,विवाह पंचमी18 दिसंबर, सुब्रहमन्य षष्ठी, स्कन्द षष्ठी, चम्पा षष्ठी20 दिसंबर,मासिक दुर्गा अष्टमी22 दिसंबर, गीता जयंती23 दिसंबर,मत्स्य द्वादशी24 दिसंबर,मासिक कार्तिगाई25 दिसंबर, प्रदोष व्रत26 दिसंबर,दत्तात्रेय जयंती, त्रिपुर भैरवी जयन्ती, अन्नपूर्णा जयन्ती26 दिसंबर,मार्गशीर्ष पूर्णिमा है.27 दिसंबर, मंडला पूजा 30, दिसंबर अखुरथ संकष्टी चतुर्थी.

नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है
.Tags: Hindi news, Local18, Religion 18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 09:46 IST



Source link