अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. शारदीय नवरात्रि पर वाराणसी के लोगों को रेलवे ने एक नई सौगात दी है . शारदीय नवरात्रि में वाराणसी से अगर आप श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाना चाहते हैं और दर्शन करना चाहते हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि नवरात्रि में भी आप वहां जाकर आराम से दर्शन कर सकते हैं.रेलवे की ओर से वाराणसी से सीधा कटरा के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाई गई है.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 04610/04609 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी- श्री माता वैष्णो देवी कटरा- स्पेशल रेलगाड़ी चार फेरे लगाएगी. इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. अभी तक नवरात्रि में लोगों को वैष्णो देवी जाने के लिए सीधी ट्रेन नहीं थी, जो ट्रेन थीं वो पूरी तरह से फूल थीं. इस ट्रेन के जरिए आराम से यात्री वहां जाकर दर्शन कर सकते हैं.
ये होगा ट्रेन का शेड्यूल04610 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 16.10.2023 और 20.10.2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से रात 11:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 11:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04609 वाराणसी -श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 18.10.2023 और 22.10.2023 को वाराणसी से सुबह 06:20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी.
यह है ट्रेन की खासियतवानानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में शहीद कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर) , जम्मू तवी , पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर , मुरादाबाद , बरेली , लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी. ऐसे में इन स्टेशनों से लोग चढ़ भी सकते हैं और उत्तर भी सकते हैं.
.Tags: Local18, Lucknow news, Navratri festival, Special Train, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : October 13, 2023, 23:03 IST
Source link