फेसबुक पर हुआ प्यार… कश्मीर छोड़ 1300KM कार चलाकर UP पहुंची MBBS प्रेमिका! प्रेमी फैजान से किया निकाह

admin

फेसबुक पर हुआ प्यार... कश्मीर छोड़ 1300KM कार चलाकर UP पहुंची MBBS प्रेमिका! प्रेमी फैजान से किया निकाह

रायबरेली: ‘कहते हैं प्यार किसी भी बंधन को नहीं मानता है, अगर किसी को सच्ची मोहब्बत हो गई तो वह किसी भी दुनिया के सभी बंधनों को तोड़ सकता है’.  ऐसा ही कुछ यूपी के रायबरेली जिले में देखने को मिला. आपको बता दें कि सोशल साइट फेसबुक पर एक शादीशुदा महिला को रायबरेली के रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया तो वह अपने प्यार को पाने के लिए अपने पति को छोड़कर रायबरेली आ पहुंची. जहां पर दोनों ने विधि विधान पूर्वक शादी रचा ली, लेकिन इसकी जानकारी जैसे ही महिला के पति को हुई तो उसने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. रायबरेली पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

श्रीनगर के वादियों की रहने वाली है महिला

युवती अबिरल जम्मू कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली है. उसने साल 2017 में पंजाब के मोहाली जिले में ढकोली थाना क्षेत्र के पाईन होम्स निवासी विनोद कुमार से आर्य मंदिर में  शादी की थी. परंतु समय बीतने के साथ ही दोनों के रिश्ते में दरार आने लगी. उन दोनों के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद हो जाता था. अबिरल के पति विनोद कुमार के मुताबिक उनकी पत्नी एमबीबीएस किए हुए हैं. फैजान उसे गुमराह करके भगा ले गया है.

रायबरेली के युवक से हुआ प्यार

रायबरेली के डीह थाना क्षेत्र के रहने वाले डॉक्टर फैजान अहमद से कश्मीर की रहने वाली अबिरल को फेसबुक के जरिए प्यार हो गया. वह अपने प्यार को पाने के लिए अपने पति का साथ छोड़कर प्रेमी से मिलने दिसंबर 2024 में कार चला कर 1300 किलोमीटर दूर उसके घर आ पहुंची. यहां पर उसने अपने प्रेमी के साथ निकाह कर लिया. वहीं, रायबरेली में निकाह करने की जानकारी जैसे ही पति विनोद कुमार को हुई. उन्होंने डीह थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि डॉक्टर फैजान अहमद उनकी पत्नी को गुमराह करके अपने साथ भगा लाया है.

विनोद कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी अपने साथ 5 लाख का सोना, एक मोबाइल और 2 लाख नगदी लेकर आई है. वहीं, इस मामले में डीह थाना प्रभारी  शिवाकांत पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. फिर भी मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Tags: Local18, Raebareli News, UP newsFIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 08:36 IST

Source link