बुलंदशहरः बुलंदशहर से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. यहां फौजी दामाद ने सास और साले के साथ मिलकर ससुर की हत्या का प्लान बना दिया. युवकों ने जाकर खेत में सो रहे पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें मृतक के दोनों बेटे और दामाद का भाई शामिल है. पुलिस मामले में आरोपी फौजी दामाद और मृतक की पत्नी की तलाश कर रही है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में थाना काकोड इलाके में पुलिस ने हत्या के आरोप में 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि गांव में बीते 11 जुलाई की रात खेत पर सो रहे 50 साल के गजेंद्र सिंह की निर्मम हत्या हुई थी. रविवार को पुलिस ने 50 वर्षीय गजेंद्र सिंह हत्याकांड का सनसनी खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि पत्नी, बेटे और दामाद ने मिलकर गजेंद्र सिंह की हत्या कराई थी. गजेंद्र सिंह के किसी महिला से अवैध संबंध थे. उसके बाद गजेंद्र सिंह उससे शादी करने और संपत्ति उसके नाम करने की धमकी देता था. इसी के डर से गजेंद्र सिंह की पत्नी ने दो बेटे और फौजी दामाद के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच दी.
यह भी पढ़ेंः सावन से पहले शिव मंदिर में तोड़फोड़, भीड़ ने कर डाली युवक की पिटाई, पुलिस को मिले विदेशी नोट, नाम सुन उड़ गए होश
बताया जा रहा है कि फौजी दामाद ने अपने भाई और एक अन्य आरोपी को भेजकर गजेंद्र सिंह के सिर में चोट पहुंचा कर निर्मम हत्या कर दी थी. हत्या करने में मृतक का एक बेटा भी शामिल है. पुलिस ने बताया कि मुंबई में बैठकर फौजी दामाद पल-पल की अपडेट ले रहा था. पुलिस ने मृतक के दोनों बेटे संजू और अरुण और फौजी दामाद के भाई कपिल को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. फिलहाल तीनों आरोपियों को जेल भेजा गया है. अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का पुलिस दावा कर रही है.
जानकारी के मुताबिक संपत्ति के लालच में पत्नी, बेटे और दामाद सबने मिलकर हत्या की साजिश रच दी. मामले में जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना काकोड क्षेत्र में बीते 11 जुलाई की रात गजेंद्र सिंह हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. आज पुलिस ने गजेंद्र सिंह हत्याकांड का खुलासा किया है. इस हत्याकांड के पीछे संपत्ति मेन मोटिव था. फिलहाल मृतक के दो बेटे और फौजी दामाद का भाई गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
Tags: Bulandshahr news, UP news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 21, 2024, 19:19 IST