फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिला सरकारी अस्पताल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें स्ट्रेचर न मिलने पर एक वृद्ध मरीज के हाथ-पैर पकड़कर उसे टांगते हुए उसके परिजन ले जाते नजर आए हैं. इसी वीडियो में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर और व्यवस्था पर लोगों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. मरीजों और उनके परिजनों ने कहा है कि यहां ना तो ढंग से इलाज हो रहा है और सरकारी डॉक्टर तो गरीब मरीजों को अस्पताल से भगा रहे हैं. हालांकि अस्पताल के सीएमएस डॉ पीके सिंह ने कहा कि आरोप निराधार हैं. अस्पताल में मरीजों का इलाज हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मरीज के परिजन कह रहे हैं कि डॉ संजय गुप्ता ने उन्हें अस्पताल से भगा दिया है. उन्होंने बदतमीजी से कहा है कि मैं सरकारी हूं और यह सरकारी अस्पताल तुम्हारे बाप का नहीं है. भाग जाओ. वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि वृद्ध मामा को लेकर वह सरकारी अस्पताल पहुंचा था और जब उसने स्ट्रेचर लेने के लिए डॉक्टर से पूछा तो वे भड़क गए. उन्होंने वृद्ध मरीज और उसके भांजे को अस्पताल से भगा दिया. अब हम इन्हें वापस ले जा रहे हैं. बुजुर्ग का परिवार नहीं है, भांजा ही उनकी देखभाल करता है.
ये भी पढ़ें : Chandauli News: चेकिंग में पुलिस ने रोका तो पिकअप ड्राइवर बोला- ‘सब्जी है साहब’, तलाशी में जो मिला उससे उड़े होश
ये भी पढ़ें: Namo Bharat Train: रेल यात्रियों को मिली सौगात, यात्रा तिथि के 4 दिनों तक के लिए वैध रहेगा नमो भारत ट्रेन टिकट
डॉक्टर पर गलत आरोप लगा रहे परिजन, अस्पताल का भोजन खाने आता है ये मरीजइधर, सरकारी अस्पताल के सीएमएस डॉ पीके सिंह ने कहा कि 8 तारीख को अज्ञात मरीज के तौर पर बुजुर्ग को एंबुलेंस वाले लेकर आए थे. तब से उनका इलाज किया जा रहा था. उनके पैर में मामूली चोट थी. दरअसल यह मरीज अस्पताल में मिलने वाले भोजन के लिए यहां बार-बार आ जाता है. खाना खाने के बाद वह अस्पताल में नहीं रुकता, लेकिन भोजन के वक्त पर हाजिर हो जाता है. इस व्यक्ति का इलाज एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संजय गुप्ता कर रहे थे. डॉक्टर ने कहा था कि मरीज अब ठीक है, उसे मामूली एपसिस है जो दवा खाने से ठीक हो जाएगा, इसलिए उसकी छुट्टी कर दी थी. डॉ संजय गुप्ता भले आदमी हैं और उन पर ऐसे आरोप लगाना ठीक नहीं है.
Tags: Fatehpur News, Government Hospital, Health Department, Most viral video, Social media, Up hindi news, UP news, Uttar Pradesh Health Department, Viral newsFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 21:50 IST