फतेहपुर. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पटाखा बनाते समय बारूद के ढेर में भयंकर धमाका हो गया. धमाके में पिता पुत्र समेत 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया. यहां इलाज के दौरान 50 साल के पटाखा फैक्ट्री के संचालक चांद बाबू और उनके 14 साल के बेटा आसियान की मौत हो गई, जबकि 16 साल का भतीजा फैज बुरी तरह झुलस गया. उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. घटना असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव की है. बारूद के ढेर में धमाके की वजह पटाखा की बाती काटते समय औजार से निकली चिंगारी को बताया जा रहा है.गनीमत यह रही कि यह धमाका फैक्ट्री के बाहर पटाखा बनाते समय बारूद के ढेर में हुआ, नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं एसपी धवल जायसवाल के मुताबिक चांद बाबू के नाम पटाखा फैक्ट्री का लाइसेंस है. फैक्ट्री में कोई धमाका नहीं हुआ है. बाती काटते समय चिंगारी निकली थी, जिससे पटाखा बनने वालों के शरीर में ज्वलनशील पदार्थ लगा था. इससे आग लगी गई और 3 लोग झुलस गए. हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई हैएक युवक की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक, मुसवापुर गांव का रहने वाले चांद बाबू आतिशबाजी का काम करता है. उसका पटाखा बनाने का लाइसेंस है. वह असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव में रहकर परिवार के साथ पटाखा बनाने का काम करता था. शुक्रवार को वह परिवार के साथ फैक्ट्री के बाहर पटाखा बना रहा था. पटाखे की बाती काटने के दौरान चिंगारी निकली. इससे बारूद के ढेर में धमाका हो गया. धमाके में चांद बाबू, उसका बेटा आसियान और भतीजा फैज गंभीर रूप से झुलस गए. परिजनों ने आनन फानन में सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान देर रात आसियान की मौत हो गई.
परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शनिवार की सुबह आसियान के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. वहीं शनिवार की दोपहर कानपुर में इलाज के दौरान पटाखा फैक्ट्री के संचालक चांद बाबू की भी मौत हो गई. इनका शव जब गांव पहुंचा तो पुलिस को खबर हुई. इसके बाद एसपी धवल जायसवाल पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे.FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 15:05 IST