Farzi cbi officer case why did balraj become wahid jhansi police got many important clues

admin

Farzi cbi officer case why did balraj become wahid jhansi police got many important clues



रिपोर्ट- अश्वनी कुमार

झांसी. मोहल्ले में रौब झाड़ने वाले और आस पास के लोगों से बदसलूकी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने जब पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो जो सच्चाई सभी के सामने आई, उसने सभी को दंग कर दिया. एक तो पुलिस पूछताछ में यह बात पता चली कि वह फर्ज़ी सीबीआई अफसर बना घूमता था और दूसरा खुलासा यह हुआ कि उसका असली नाम वाहिद नहीं बल्कि बलराज है. अब सवाल यह है कि बलराज आखिर वाहिद नाम से फर्जी सीबीआई ऑफिसर क्यों बना?

दरअसल ये मामला झांसी जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र का है. पुलिया नंबर 9 में किराए के मकान में रहने वाला वाहिद खुद को सीबीआई का अधिकारी बताता था और लोगों पर रौब झाड़ता था. आयेदिन मोहल्ले के लोगों से सीबीआई अधिकारी होने का खौफ दिखाकर बदसलूकी करता था. वाहिद की करतूतों से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी प्रेम नगर थाने में दी. इसके बाद जब प्रेम नगर थाने के चौकी इंचार्ज देवराज मौर्या ने वाहिद के घर छापेमारी की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.

हिंदू बलराज क्यों बना मुसलमान?

एसपी ग्रामीण नेपाल सिंह का कहना है मोहल्ले वालों की सूचना पर पुलिस ने जो वाहिद के घर छापा मारा, तो वहां एक फर्जी आई कार्ड समेत तमाम अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं. पुलिस प्रमुखता से जांच कर रही है कि आखिर बलराज को वाहिद बनकर किराए के मकान में क्यों रहना पड़ा. पुलिस ने बलराज के पास से तमाम आपत्तिजनक चीजें भी बरामद की हैं. पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से राजस्थान राज्य के भरतपुर जिले का रहने वाला है. जल्द ही इस पूरे मामले का बड़ा खुलासा भी हो सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Crime News, Jhansi PoliceFIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 09:57 IST



Source link