Farrukhabad wood carving demand wooden products furniture household items sa

admin

comscore_image

फर्रुखाबाद: जब भी बात लकड़ी पर हुनर की कारीगरी की होती तो फर्रुखाबाद में बने उत्पादों का जिक्र होना लाजिमी है. यहां पर विशेष प्रकार की लड़कियों से अनेकों उत्पाद बनाए जाते हैं. जिसमें सबसे अधिक लकड़ी के फर्नीचर की डिमांड रहती है और जिले के साथ-साथ दूसरे जनपदों में भी यहां से बने उत्पादों की बिक्री होती है.

लोकल18 को कारीगर सुभाष चंद्र ने बताया कि जिस प्रकार से उनके पिता लकड़ी की दुकान चलाते थे. अब वह भी दुकान पर लकड़ी से जुड़े उत्पाद तैयार करते हैं. इससे ही उनका गुजारा होता है और एक फर्नीचर की दुकान से होने वाले कारोबार से उनके परिवार का गुजारा होता है जिससे होने वाली आमदनी से उनके बच्चे भी पढ़ाई कर रहे हैं. दुकानदार ने बताया कि जहां एक और बढ़े हुए दाम देकर लकड़ी खरीद कर लाते हैं. तो दूसरी ओर बाजार में पहले से ही महंगाई है जिसके चलते इनको मुनाफा भी कम होता है, लेकिन इस समय बच्चों की गाड़ियां और घरेलू उपयोग वाले सामान की तगड़ी डिमांड हैं.

अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो कम लागत में लकड़ी का व्यवसाय शुरू करें क्योंकि तगड़ी कमाई कर सकते हैं क्योंकि मार्केट में लकड़ी के फर्नीचर और अन्य उत्पादों की जबरदस्त डिमांड है.

कमालगंज की लकड़ी कारीगरीफर्रुखाबाद के कमालगंज क्षेत्र में कई पीढियां से लकड़ी पर कारीगरी होती आ रही है. वही, समय के साथ-साथ इनका यह काम लगातार बढ़ता जा रहा है लेकिन महंगाई के दौर में अब इनको स्थानीय बाजार पर अच्छी क्वालिटी की लकड़ी नहीं मिलती है. जिसको लेकर रहने अन्य जनपदों में जाकर लकड़ी लानी पड़ती है जिसके चलते उनके ऊपर काफी खर्च बढ़ जाता है.

घर बैठे बनें पैसेवाला! इस किस्म से करें सरसों की खेती, सरकार भी दे रही सब्सिडी

कमालगंज के मुख्य मार्केट में फर्नीचर हाउस के नाम से मशहूर यह दुकान जहां पर कुर्सी, मेज, बच्चों की कई प्रकार की गाड़ी, बेलन, सोफा फर्नीचर व गेट के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के उत्पादन मिल जाते हैं.

Tags: Farrukhabad news, Local18, Special Project, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 16:49 IST

Source link