निखिल त्यागी/सहारनपुर: सहारनपुर के एक किसान जैविक विधि से काला गेहूं समेत अन्य फसलों की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा रहा है. किसान गन्ने की खेती को भी जैविक विधि से ही सहफसली फसलों के साथ उगा रहा है. कृषि विज्ञान केंद्र के निर्देशन में यह किसान अब जैविक खेती की ओर ही अग्रसर है और अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्रोत बनकर सामने आया है.
सहारनपुर के नकुड़ क्षेत्र के किसान जयपाल सिंह ने बताया कि 2 वर्ष पहले तक वह परंपरागत रूप से गन्ने की खेती करते थे. जिसमें अत्यधिक रसायन व उर्वरकों के प्रयोग से अधिक लागत होने के कारण मुनाफा कम होता था. किसान ने बताया कि 2 वर्ष पहले वह कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियो के संपर्क में आए और किसान गोष्ठी में प्रतिभाग करना शुरू किया. जयपाल सिंह ने बताया कि कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों के दिशा निर्देशन में उसने जैविक विधि अपनाकर फसलों को उगाना शुरू किया. जिसमें फसल पर आने वाला लागत खर्च कम हुआ तथा फसल बिक्री पर मुनाफा अधिक मिलना शुरू हो गया है.
किसान जैविक विधि से उगा रहा है फसल
जयपाल सिंह ने बताया कि जैविक विधि से खेती करने पर किसान को भले ही फसल की पैदावार में कमी नजर आएगी, लेकिन बाजार में जैविक विधि से उगाई गई फसलों का दाम रासायनिक तरीके से उगायी गयी फसलों से अधिक मिलता है. इसलिए किसान जयपाल सिंह ने सभी किसानों से अपील की है कि जैविक विधि से ही फसलों को उगाएं.
सहफसली खेती करने से मुनाफ़े में वृद्धि हुई
नकुड के किसान जयपाल सिंह ने बताया कि उसने अपने खेत में ट्रेंच विधि से 4 फीट की चौड़ाई पर गन्ने की बुवाई की तथा बीच में बैंगन मूली को सहफसली खेती के रूप में उगाना शुरू किया. जिससे उसे उतने ही लागत खर्च में एक बार में दो फसल प्राप्त हुई और उसका मुनाफा डेढ़ गुना तक बढ़ गया. इसके अलावा किसान जयपाल सिंह ने बताया कि उसने परंपरागत खेती के साथ-साथ सब्जी की खेती भी शुरू की और जैविक विधि से अपने खेत में काला गेहूं भी उगाया. उन्होंने बताया कि जैविक विधि से उगाए गए काले गेहूं की बाजार में पांच हजार रुपए कुंतल तक बिक्री करके उसने अच्छा खासा मुनाफा कमाया है.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 13:38 IST
Source link