रिपोर्ट: पीयूष शर्मा
मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक मछुआरी बिल्ली (Fishing Cat) को ग्रामीणों ने पिंजरे में कैद कर लिया है. ग्रामीण उसे तेंदुआ बताकर उसका वीडियो वायरल कर रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि यह तेंदुआ नहीं मछुआरी बिल्ली है.
मुरादाबाद में मुर्गा फार्म में घुसी मछुआरी बिल्ली को ग्रामीणों ने तेंदुआ समझकर पकड़ लिया और उसे पिंजरे में बंद कर दिया. ग्रामीणों में तेंदुए की दहशत व्याप्त हो गई. सूचना पर टीम के साथ पहुंचे वन विभाग के डिप्टी रेंजर ने उसे फिशिंग कैट बताया. इसके बाद टीम उसे अपने साथ डियर पार्क मुरादाबाद ले गई. बता दें कि कांठ थाना क्षेत्र के गांव महदूद कलमी निवासी मच्छन सिंह का क्षेत्र के गांव कमालपुरी के जंगल में मुर्गा फार्म है. जिसमें उन्होंने मुर्गा और मुर्गी का पालन किया हुआ है.
मचाया तेंदुए का शोररोज की तरह बीते सोमवार की रात मच्छन सिंह का बेटा फार्म में सो रहा था. मंगलवार की तड़के करीब 4:30 बजे एक मछुआरी बिल्ली फार्म में घुस आई. उसने एक मुर्गी को भी पकड़ लिया. जब आहट हुई तो सो रहे मच्छन के बेटे की आंख खुल गई. उसने देखा तो मुर्गी मरी हुई पड़ी थी और बिल्ली दूसरे मुर्गे पर हमला करने की फिराक में थी. बिल्ली को तेंदुआ समझकर युवक ने शोर मचा दिया, जिस पर आसपास सो रह रहे लोग दौड़कर पहुंचे. सूचना पर मच्छन और उसके परिवार के लोग भी आ गए. लोगों ने घेराबंदी की और बिल्ली को पकड़ लिया और एक पिंजरे में बंद कर दिया.
वन विभाग को दी गई जानकारीजानकारी पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर पुष्पेंद्र सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने पिंजरे में बंद बिल्ली को देखने के बाद बताया कि यह तेंदुआ नहीं है. यह मछुआरी बिल्ली है. इसके बाद टीम ने बिल्ली को अपने कब्जे में ले लिया. डिप्टी रेंजर पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि मछुआरी बिल्ली को मुरादाबाद के पार्क में छोड़ा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Leopard, Moradabad News, UP news, Wildlife Viral VideoFIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 18:09 IST
Source link