नोएडा. फरीदाबाद, नोएडा और गाजियाबाद से होकर गुजरने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) एक्सप्रेस वे (Faridabad Noida Ghaziabad Express Way ) के लिए यमुना (Yamuna) पर बनने वाले पुल का रास्ता साफ होते ही अब छिजारसी कट से बनने वाली एलिवेटड की धूल फांक रही फाइल को खोल दिया गया है. यह एलिवेटड छिजारसी से बहोलपुर अंडरपास के पास तक होगी. इसकी लंबाई तकरीबन 650 मीटर के आसपास है. अंडरपास बनाने में 700 करोड़ का खर्च का आंकलन किया गया है.
बताया जाता है कि 11 साल पहले इसका डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाने की बात हुई थी. अब नए सिरे से डीपीआर तैयार किया जाएगा. खास बात यह है कि एलिवेटड को छिजारसी गांव के ऊपर से निकाला जाएगा, जिससे नीचे की आबादी को दिक्कत नहीं होगी. इसके आगे 14.610 के किमी पर एक एलिवेटड रोड प्रस्तावित है. यह रोड 5.65 किमी की होगी. यह रोड हिंडन नदी के पुश्ता से होकर बनाई जाएगी. इसके बाद नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर एक अंडरपास बनेगा. एक्सप्रेस वे का करीब 17 किमी हिस्से का 70 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है.
23 किलोमीटर का है FNG एक्सप्रेस वे
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
उत्तर प्रदेश
दिल्ली-एनसीआर
दिल्लीः करोल बाग के पंजाब नेशनल बैंक में लगी भीषण आग, 85 दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे, धूं-धूं कर खाक हो गई बिल्डिंग
डिजिटल रूप में रखें ड्राइविंग लाइसेंस और RC, नहीं लगेगा जुर्माना, हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को दिया आदेश
दिल्ली में मेयर चुनाव करने उपराज्यपाल को भेजा प्रस्ताव, 13-14 फरवरी को हो सकते हैं चुनाव
मुंबई से एक साथ दो-दो वंदेभारत ट्रेन चलने को हैं तैयार, प्रधानमंत्री कुछ देर बाद दिखाएंगे झंडी
Street Food: 35 साल से कायम है रवि कश्यप कढ़ी चावल का जादू, पहले थी 3 रुपये प्लेट, अब 60 रुपये की
Good News: ब्लड की हो जरूरत, या चाहिए कोई और हेल्प, नोएडा में युवा टीम सराफाबाद करेगी मदद
देश को नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी के निधन की खबर देने वाले राजेंद्र अग्रवाल नहीं रहे
दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वासु रूखड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पार्टी ने निकाला, जानें वजह
Delhi Weather: अब पड़ने वाली है भीषण गर्मी, दिल्ली में सर्दियों का मौसम खत्म, हवा भी हुई जहरीली
Harvard University में बोलने के लिए स्वाति मालीवाल को विदेश मंत्रालय से अनुमति नहीं, बोलीं- सुषमा जी होतीं तो ऐसा न होता
उत्तर प्रदेश
दिल्ली-एनसीआर
बता दें, यह एक्सप्रेस वे छिजारसी से नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे को पार करता हुआ यमुना तक करीब 23 किमी का है. एक्सप्रेस वे गाजियाबाद के एनएच-24 को नोएडा के छिजारसी, बहलोलपुर, सोरखा, सेक्टर 112, 140, एक्सप्रेस-वे, सेक्टर-168 होकर फरीदाबाद के गांव लालपुर में आकर निकलेगा. ये पहला एक्सप्रेस वे होगा जो तीन एनसीआर के तीन बड़े शहरों को सीधे जोड़ेगा. वहीं फरीदाबाद को जोड़ने वाले पुल का रास्ता भी साफ हो गया है. ये पुल यमुना नदी पर बनेगा. पुल हरियाणा बनवाएगा इसकी लागत का 50 प्रतिशत खर्च नोएडा अथॉरिटी करेगा. एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक में इसे मंजूरी मिल गई है. नोएडा अथॉरिटी ने भी इसकी स्वीकृति दे दी है.
जानें एफएनजी एक्सप्रेस-वे की खासियत
फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (FNG) एक्सप्रेस वे पूरा बनने के बाद गाजियाबाद से फरीदाबाद जाने के लिए नहीं दिल्ली की दूरी नहीं तय करनी पड़ेगी. गाजियाबाद और नोएडा से न केवल फरीदाबाद जाना आसान होगा, बल्कि गुरुग्राम जाने का नया विकल्प मिलेगा. एफएनजी एक्सप्रेस-वे नोएडा, ग्रेनो वेस्ट, ग्रेटर फरीदाबाद के लिहाज से लाइफलाइन से कम नहीं होगा. इससे कालिंदी कुंज, नोएडा के मास्टर प्लान सड़क पर ट्रैफिक भार कम होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Delhi-NCR News, Faridabad News, Ghaziabad News, Noida Expressway, Noida newsFIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 11:08 IST
Source link