CSK vs DC IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 17वां मैच खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव करते हुए चोटिल फाफ डुप्लेसी की जगह समीर रिजवी को मौका दिया. वहीं, चेन्नई ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव करते हुए राहुल त्रिपाठी और जेमी ओवरटन की जगह डेवोन कॉन्वे और मुकेश चौधरी को शामिल किया. चेपॉक में जारी इस मैच में येलो आर्मी के फैंस एक बड़ी उम्मीद के साथ आए थे, लेकिन एक झटके में उनके अरमान टूट गए. इसका एमएस धोनी से कनेक्शन है. आइए जानते हैं आखिर हुआ क्या…
फैंस के टूट गए अरमान
दरअसल, फैंस एमएस धोनी को लंबे समय बाद इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर खेलता देखना चाहते थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. टॉस के लिए जैसे ही ऋतुराज गायकवाड़ मैदान पर आए तो फैंस के अरमान टूट गए. बता दें कि मैच से पहले कुछ रिपोर्ट्स में ऋतुराज गायकवाड़ का इस मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा था, क्योंकि वह कोहनी में चोट से जूझ रहे थे. रिपोर्ट्स में कहा गया कि ऋतुराज फिट नहीं होते हैं तो इस मैच में धोनी टीम की कमान संभाल सकते हैं.
बैटिंग कोच ने भी दिया था बयान
इस मैच से पहले CSK के बैटिंग कोच माइकल हसी ने एक बयान में कहा था, ‘कल के मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की भागीदारी इस बात पर निर्भर करेगी कि वह कितनी अच्छी तरह से ठीक हो गए हैं. वह अभी भी दर्द में हैं और हम आज नेट पर उनकी बल्लेबाजी के बारे में फैसला करेंगे. अगर वह नहीं खेलते हैं, तो यह तय नहीं है कि कौन कप्तानी करेगा. लेकिन इस बात की प्रबल संभावना है कि कोई युवा विकेटकीपर उनकी जगह ले सकता है.’ हसी के ‘युवा विकेटकीपर’ वाले बयान ने धोनी के कप्तानी करने की अटकलों को हवा दे दी है, जो CSK के लिए 226 मैचों में कप्तानी करते हुए उन्हें 5 IPL खिताब दिला चुके हैं. हसी के इस बयान से फैंस में धोनी को बतौर कप्तान CSK के लिए खेलते देखने की उत्सुकता बढ़ गई.
टॉस के वक्त क्या बोले ऋतुराज?
ऋतुराज ने टॉस के वक्त कहा, ‘हम बल्लेबाजी भी करना चाहते थे. मौसम थोड़ा सूखा लग रहा है. बादल छाए हुए हैं, ज्यादा बदलाव नहीं होगा. टी20 क्रिकेट में आप हमेशा लय चाहते हैं. कुल मिलाकर, बातचीत सकारात्मक रही. फील्डिंग ऐसी चीज है जिसमें हम दिन-ब-दिन सुधार कर सकते हैं. हम सक्रिय रहना चाहते हैं.’ अपनी कोहली की चोट को लेकर उन्होंने कहा, ‘कोहनी अच्छी है.’ टीम में बदलावों पर ऋतुराज बोले, ‘ओवरटन की जगह कॉनवे आए हैं. त्रिपाठी की जगह मुकेश आए हैं.’
मैच देखने पहुंचे धोनी के माता-पिता
एमएस धोनी के पिता पान सिंह धोनी और माता देवकी देवी चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे. दरअसल, यह पहली बार है जब धोनी के माता-पिता 2008 में अपने बेटे के CSK से जुड़ने के बाद से आईपीएल मैच देखने यहां आए. इस दौरान धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी मौजूद रहीं. हालांकि वे अक्सर चेन्नई में आईपीएल मैच देखने पहुंचती हैं.
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 5, 2025
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा.