04 कनक भवन वह महल है जिसको रानी केकई ने माता सीता को मुंह दिखाई में दिया था. यहां भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण विराजमान हैं. सुबह 8:00 बजे श्रद्धालुओं के लिए कनक भवन के पट खुलते हैं और 11:00 बजे बंद हो जाते हैं. इसके बाद शाम 4:00 बजे पट खुलते हैं, तो रात 10:00 पट बंद हो जाते हैं.
Source link