Famous actor Manoj Joshi reached Lucknow, said a big thing on CAA law – News18 हिंदी

admin

Famous actor Manoj Joshi reached Lucknow, said a big thing on CAA law – News18 हिंदी



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: गुरुवार को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनोज जोशी लखनऊ पहुंचे. मौका था उनकी आने वाली फिल्म ‘द यूपी फाइल्स’ केप्रमोशन का. यह फिल्म बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में मनोज जोशी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. हालांकि मेकर्स ने अब तक ‘द यूपी फाइल्स’ की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है.

‘द यूपी फाइल्स’ को नीरज सहाय ने डायरेक्ट किया है और फिल्म ओस्टवाल फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है. इस फिल्म के प्रोड्यूसरकुलदीप उमराव सिंह है. इसमें पुलिस वाली का किरदार मंजरी निभा रही हैं. ये सभी शहर के एक निजी मॉल में फिल्म के प्रमोशन के लिए आए थे.

सीएम योगी से प्रेरणा ली हैइसी दौरान जब मनोज जोशी से पूछा गया कि क्या इस फिल्म में उन्होंने योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाया है, तो उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोपिक नहीं है, लेकिन हां निश्चित रूप से प्रेरणा और प्रभाव उनका कह सकते हैं. जब उनसे पूछा गया कि इस किरदार को निभाने में उन्हें कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा तो उन्होंने कहा कि एक अभिनेता को हमेशा चैलेंज स्वीकार करना चाहिए. उन्हें भी चैलेंज स्वीकार करना अच्छा लगता है. कलाकारों को हर किरदार में अपना शत प्रतिशत देना चाहिए. उन्होंने भी इस फिल्म में अपना शत प्रतिशत दिया है. यह किरदार चैलेंजिंग था.‌

CAA तो भारतीयों के लिएमनोज जोशी से पूछा गया कि अभी तक उन्होंने अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर CAA कानून को लेकर कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी तो उन्होंने कहा कि पता नहीं क्यों लोग इस कानून को लेकर बहका रहे हैं.उन्होंने कहा कि यह कानून किसी के विरोध में नहीं है. इसमें विरोध करने जैसा कुछ भी नहीं है. यह कानून जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे भारतीय हैं, उन भारतीयों के लिए बनाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि लोग पढ़ते नहीं है. बिना पढ़े जो लोग बोल रहे हैं उनके बारे में क्या ही कहा जाए लेकिन हां यकीनन यह बहुत ही प्रखर निर्णय लिया गया है. जो भारतीय वहां रह रहे हैं अगर वो यहां आकर रहना चाहते हैं तो मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी को आपत्ति होनी चाहिए.
.Tags: CAA, Local18FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 12:20 IST



Source link