Last Updated:March 05, 2025, 23:57 ISTझांसी के थाना शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तालौड़ का निवासी 28 वर्षीय भीम उर्फ राजेंद्र खेत पर पानी लगा रहा था.X
पुलिस से शव छीनकर भागे परिजन झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी में सर्पदंश से हुए युवक के मौत के मामले में परिजनो ने जमकर हंगामा काटा. परिजनों ने विज्ञान की जगह चमत्कार पर भरोसा जताया. अस्पताल में रखे शव को परिजन स्ट्रेचर समेत लेकर भागने लगे. मौके पर पहुंची सर्किल की पुलिस ने वापस शव को अस्पताल पहुंचाया. जी हां, यह खबर झांसी के शाहजहांपुर थाना इलाके से है. यहां खेत पर पानी लगा रहे युवक को सर्प ने डस लिया जिससे वह अचेत होने लगा. आसपास के लोग उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां तैनात चिकित्सकों ने उपचार किया. लेकिन, उपचार के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया.डाक्टरों ने बताया मृतझांसी के थाना शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तालौड़ का निवासी 28 वर्षीय भीम उर्फ राजेंद्र खेत पर पानी लगा रहा था. इसी दौरान वह बगल के खेत में मटर तोड़ने चला गया. वहां बैठे जहरीले सर्प ने उसे डस लिया जिससे वह अचेत होने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने सर्पदंश से अचेत हुए युवक का उपचार किया और उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने युवक को मृत्य घोषित कर दिया.
पुलिस से शव लेकर तांत्रिक के पास भागे परिजनइसके बाद पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. वह बोले बाबा जिंदा कर देंगे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. लेकिन, परिजन पुलिस से धक्का मुक्की करते हुए पुलिस के हाथों से शव लेकर भागने लगे. इस दौरान स्ट्रेचर पर रखे शव को स्ट्रेचर समेत परिजन रोड पर लेकर भागे. यह देख पुलिस के हाथ पैर फूल गए. पुलिस ने तुरंत आसपास की सर्किल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वापस अस्पताल पहुंचा दिया.
विज्ञान पर अंधविश्वास भारीसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉ. एम.पी. राजपूत ने बताया कि राजेंद्र नाम के व्यक्ति को भर्ती कराया गया था. दोपहर 2.15 बजे उसकी मृत्यु हो गई. परिजनों द्वारा सूचना दी गई कि राजेंद्र को सांप ने काट लिया था. मौके पर मौजूद डॉक्टर द्वारा परीक्षण कर उनकी मृत्यु की पुष्टि कर दी गई. यह घटना साबित करती है कि आज भी विज्ञान पर अंधविश्वास भारी है. लोकल 18 की आपने पाठकों से अपील है कि सांप के काटने पर डॉक्टर से ही इलाज कराएं.
Location :Jhansi,Uttar PradeshFirst Published :March 05, 2025, 23:57 ISThomeuttar-pradeshझांसी में पुलिस से शव छीनकर तांत्रिक के पास ले गए परिजन, हुए निराश