Fake IPL in Gujarat: आपने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और आईपीएल जैसे क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाने की कई घटनाएं देखी और सुनी होंगी. लेकिन, अब गुजरात में एक ऐसे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है, जहां एक फर्जी आईपीएल (IPL) चल रहा था. गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में चल रहे इस फर्जी आईपीएल में रूस के लोगों को भी सट्टेबाजी के जाल में फंसा लिया गया. अब पुलिस ने इसका खुलासा किया है और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
मजदूरों को 400 रुपये देकर खिलाया मैच
इस फर्जी क्रिकेट लीग को आयोजित करने के लिए खेत को किराए पर लिया गया था और मैच खेलने के लिए मजदूरों को प्रति मैच 400 रुपये दिए गए. मैच के दौरान मजदूरों को जर्सियां पहनाकर मैदान में उतारा गया और फर्जी अंपायर भी रखे गए, जो पूरा मैच खिलाते. मैच के दौरान पीछे से ऑडियो इफेक्ट भी बजाए जाते थे. सब मिलाकर पूरी कोशिश थी कि लोगों को लगे की सच का आईपीएल चल रहा है.
YouTube पर होता था मैच का सीधा प्रसारण
इस फर्जी आईपीएल मैच (Fake IPL Match) को शूट करने के लिए एचडी कैमरे लगाए गए थे और मैचों का सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया जा रहा था. इसके लिए CRICHEROES नाम के ऐप पर सेंचुरी हीटर नाम की टीम को रजिस्टर किया गया था.
खिलाड़ियों को दिए गए थे एक-एक निर्देश
पुलिस ने बताया कि शोएब दावड़ा नाम के व्यक्ति ने सट्टे के लिए पूरा मैदान तैयार किया था और 20-20 ओवर का मैच खेला जा रहा था. मैच खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को पहले से ही निर्देश दिया गया था कि कैसे खेलना है, कब आउट होना है और कब कितने रन बनाना है.
रूस से जुड़े फर्जी आईपीएल के तार
गुजरात में चल रहे इस फर्जी आईपीएल के तार रूस से जुड़े हैं और पता चला है कि ठगों ने रूस के तीन शहरों टवेर, वोरोनिश और मॉस्को के लोगों को अपने जाल में फंसा सट्टेबाजी कराया. मेहसाणा पुलिस ने गुप्त सूचना पर पूरे रैकेट को दबोच लिया है और अब तक 3 लाख रुपये के साथ 4 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है.
अंतरराष्ट्रीय रैकेज हो सकता है शामिल
मेहसाणा पुलिस इस फर्जी लीग मैच के जरिए चल रही सट्टेबाजी की जांच कर रही है और 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि इस सट्टेबाजी में किसी अंतरराष्ट्रीय रैकेट का नाम आने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर