फाइटर जेट उड़ा सकती हैं तो ये क्‍यों नहीं? चौंका देगी पहली महिला पुलिस ड्रोन टीम, जानें डिटेल

admin

फाइटर जेट उड़ा सकती हैं तो ये क्‍यों नहीं? चौंका देगी पहली महिला पुलिस ड्रोन टीम, जानें डिटेल

बाराबंकी. यूपी पुलिस ने बाराबंकी में पहली महिला पुलिस ड्रोन टीम बना ली है. इसमें शामिल सभी 15 महिला पुलिस कर्मियों को ड्रोन उड़ाने से लेकर अन्‍य ऑपरेशंस को अंजाम देने की बाकायदा ट्रेनिंग दी गई है. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देशों के तहत मिशन शक्ति के अंतर्गत यह कदम उठाया गया है. इससे दो फायदे होंगे. महिलाएं ड्रोन के जरिए फील्‍ड की निगरानी करती रहेंगी और ड्रोन निगरानी के दौरान सामने आने वाली समस्याओं को हम दूर कर सकेंगे. यह टीम पुलिस के लिए सर्च ऑपरेशंस करने, महिला सशक्तिकरण करने और कानून व्‍यवस्‍था आदि के लिए सहयोग करेगी.

अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत यूपी पुलिस ने पहल की है और यह टीम पूरी तरह से प्रशिक्षित है. जैसे खेती किसानी में ड्रोन दीदी प्रयोग सफल रहा है; ठीक उसी तरह यूपी महिला ड्रोन टीम का प्रयोग भी सफल रहेगा. उन्‍होंने कहा कि यह ड्रोन टीम पुलिसिंग को लेकर कई प्रयोग करने जा रही है. आम दिनों में ट्रैफिक जैसे रूटीन में ड्रोन से निगरानी की जा सकती है तो वहीं मेजर ऑपरेशंस में किसी गाड़ी की लोकशन ट्रेस करने में या भागते हुए अपराधी तक पहुंचने में ड्रोन से इलाके की मॉनिटरिंग होगी. ये सारे काम महिला टीम करेगी. इस टीम में पुलिस अफसर से लेकर कर्मी तक सभी पदों पर महिलाएं हैं.

ये भी पढ़ें: ट्रिक से घर के बाहर बुलाया, कन्‍फर्म किया नाम, फिर कहा- यू आर अंडर अरेस्‍ट, CBI एक्‍शन से मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें: झटपट बनें करोड़पति, देश भर में फैलाएं नेटवर्क, इन 2 युवाओं ने चौंकाया, जानें क्‍या है बिजनेस

बड़े मिशन महिलाएं बखूबी निभा चुकी हैं, इसलिए…पुलिस कर्मियों ने कहा कि महिलाएं आज हर तरह के ऑपरेशंस में आगे आ चुकी हैं. वे फाइटर जेट चला रहीं है तो हवाई जहाज हो या पानी का जहाज सबकी कमान महिलाएं बखूबी निभा चुकी हैं. ऐसे में मिशन शक्ति के तहत अब ड्रोन पुलिस भी महिलाएं ही जिम्‍मेदारी के साथ निभाने जा रहीं हैं. इसके लिए प्रशिक्षण पूरा हो चुका है और अब रिजल्‍ट्स सामने आएंगे. अब इन्‍हें जरूरत के हिसाब से फील्‍ड में भेजा जाएगा. इस टीम में शामिल सभी महिलाओं ने पुलिसिंग के लिए ड्रोन को उड़ाने, निगरानी करने, ऑपरेशंस को अंजाम देने की ट्रेनिंग ली है.
Tags: Barabanki Kotwal Action, Barabanki latest news, Barabanki News, Barabanki Police, Drone camera, Police investigation, Up news today, Up news today hindi, UP police, UP Police AlertFIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 21:42 IST

Source link