अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊःरेलवे की ओर से गाड़ी संख्या 05077/05078 गोंडा-तुलसीपुर-गोंडा डेमू अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी का संचालन दोबारा होने जा रहा है. इस गाड़ी का संचालन 15 से 29 अक्टूबर तक गोंडा से 16 से 30 अक्टूबर तक तुलसीपुर से किया जायेगा. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा.
05077 गोंडा-तुलसीपुर डेमू अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 15 से 29 अक्टूबर तक गोंडा से 21:50 बजे प्रस्थान कर सुभागपुर से 22:07 बजे, इंटियाथोक से 22:33 बजे, भवानीपुर कलाँ से 22:42 बजे, बलरामपुर से 22:54 बजे, झारखण्डी से 23:01 बजे, गैंजहवा से 23:11 बजे, कौवापुर से 23:28 बजे और लक्ष्मनपुर हाल्ट से 23:35 बजे छूटकर तुलसीपुर 23:55 बजे पहुंचेगी.
दूसरी गाड़ी का यह होगा समय05078 तुलसीपुर-गोंडा डेमू अनारक्षित मेला विशेष गाड़ी 16 से 30 अक्टूबर तक तुलसीपुर से 03:15 बजे प्रस्थान कर लक्ष्मनपुर हाल्ट से 03:23 बजे, कौवापुर से 03:32 बजे, गैंजहवा से 03:43 बजे, झारखण्डी से 03:52 बजे, बलरामपुर से 04:00 बजे, भवानीपुर कलाँ से 04:10 बजे, इंटियाथोक से 04:21 बजे और सुभागपुर से 04:40 बजे छूटकर गोंडा 05:00 बजे पहुंचेगी.
ये ट्रेनें नहीं चलेंगी
-दरभंगा से 14 अक्टूबर को चलने वाली 05537 दरभंगा-दौराई विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
-दौराई से 15 अक्टूबर को चलने वाली 05538 दौराई-दरभंगा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
.Tags: Indian railway, Latest railway news, Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : October 12, 2023, 21:06 IST
Source link