फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल खेले जाएंगे 5 वनडे मैच| Hindi News

admin

Share



IND vs PAK Match: क्रिकेट फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच 5 वनडे मैच खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का पूरी दुनिया को इंतजार रहता है, क्योंकि इन दो देशों के बीच कोई भी बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली जाती है. भारत और पाकिस्तान की टीमें सिर्फ वर्ल्ड कप या एशिया कप के मैचों में एक-दूसरे के साथ क्रिकेट मैच खेलती हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार बाइलेटरल सीरीज साल 2012-13 में खेली गई थी. पाकिस्तान की टीम तब भारत के दौरे पर आई थी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल खेले जाएंगे 5 वनडे मैच 
भारत और पाकिस्तान के बीच इस साल एशिया कप और वर्ल्ड कप के कुल 5 मैच खेले जा सकते हैं. एशिया कप 2023 का आगाज इस साल सितंबर के महीने में होगा. एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज और सुपर-चार स्टेज को मिलाकर भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 बार एक-दूसरे से भिड़ सकती हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें अगर फाइनल में एंट्री करती हैं तो दोनों के बीच कुल 3 मैच खेले जा सकते हैं. एशिया कप 2023 इस साल वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.
फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी
एशिया कप 2023 के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 2023 वनडे वर्ल्ड कप में एक-दूसरे का सामना करेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इस साल होने वाला 2023 वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. ICC 2023 वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल को लेकर ये बड़ी जानकारी निकलकर सामने आई है कि भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मैच 15 अक्टूबर को होने की संभावना है. भारत और पाकिस्तान की टीमें अगर वर्ल्ड कप फाइनल या सेमीफाइनल में भिड़ती हैं तो दोनों के बीच कुल 2 मैच खेले जा सकते हैं. इस तरह एशिया कप और वर्ल्ड कप के मैचों को मिलकार कुल 5 बार भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी.
टीम इंडिया को मिलेगा फायदा 
बीसीसीआई ने भारतीय टीम मैनेजमेंट के साथ मीटिंग की है, जिसमें टीम इंडिया के फायदे को देखते हुए 2023 वर्ल्ड कप के मैचों के लिए वेन्यू तय करने की बात हुई है. सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच ऐसे वेन्यू पर खेलने की मांग की है, जहां की पिच स्लो हो और स्पिन गेंदबाजों को जबरदस्त मदद मिले. टीम इंडिया ने बोर्ड से कहा कि वह धीमी पिचों को तरजीह देना चाहता है, क्योंकि वह घर में होने वाले इस वर्ल्ड कप का पूरा फायदा लेना चाहती है. भारत ने 12 साल पहले अपने घर में खेले गए 2011 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ऐसे में इस बार उसे 2023 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में इस बार टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए जी जान लगा देगी.



Source link