फाइनल में कुलदीप के बाहर होने से मिलेगा फायदा, दिग्गज ने समझा दिया नंबर गेम, कर दी मांग| Hindi News

admin

फाइनल में कुलदीप के बाहर होने से मिलेगा फायदा, दिग्गज ने समझा दिया नंबर गेम, कर दी मांग| Hindi News



Champions Trophy Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. न्यूजीलैंड और भारत की टीमें खिताबी जंग के लिए अपने-अपने खेमें को तैयार करने में जुटी हैं. महामुकाबले के चंद घंटो पहले पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने फिरकी मास्टर कुलदीप यादव को प्लेइंग-XI से बाहर करने की सलाह दी है. उन्होंने इसके पीछे का गणित भी सभी के सामने रख दिया है. हालांकि, कुलदीप अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में ठीक-ठाक प्रदर्शन करते दिखे हैं. 
कुलदीप यादव को बाहर करने की सलाह
आकाश चोपड़ा ने फाइनल की प्लेइंग-XI को लेकर कहा, ‘क्या आप कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को खिला सकते हैं? मुझे लगता है ऐसा हो सकता है, मुझे कोई बदलाव करने कहे तो मैं सिर्फ यही बदलाव करूंगा. मैं कुलदीप के स्थान पर वाशिंगटन सुंदर को चुनूंगा. रणनीति के हिसाब से यह बेस्ट विकल्प हो सकता है.’
आकाश चोपड़ा ने समझाया गणित
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘वॉशिंगटन सुंदर को क्यों चुना गया? यह एक बड़ा सवाल है. उन्हें इसी लिए चुना गया क्योंकि इससे आपको ऑफ-स्पिन वैरिएशन मिलेगा. जिसकी जरूरत बाएं हाथ के खिलाड़ियों के खिलाफ होती है. जिस टीम में सबसे अधिक बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं? वह न्यूजीलैंड है.’
ये भी पढ़ें… IPL 2026 में खेलने के लिए तैयार पाकिस्तान का ये घातक गेंदबाज! आग उगलती बॉल से गिल्लियां उड़ाने में माहिर  
कैसा रहा प्रदर्शन?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 2 विकेट अपने नाम किए थे. अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मुकाबलों में कुलदीप के नाम 5 विकेट ही दर्ज हैं. बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उनका खाता नहीं खुला था. 



Source link