फैजाबाद कोर्ट को बम से उड़ाने की दी थी धमकी, कचहरी का मुंशी गिरफ्तार

admin

फैजाबाद कोर्ट को बम से उड़ाने की दी थी धमकी, कचहरी का मुंशी गिरफ्तार



अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में स्थित फैजाबाद कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने कचहरी में ही मुशी का काम करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. दरअसल फैजाबाद के जिला जज को 2 जून को एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें कोर्ट में बम धमाके की चेतावनी दी गई थी.
जिला जज ने रजिस्टर्ड डाक से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडे को इसकी सूचना दी और साथ ही वह धमकी वाला पत्र भी भेज दिया था. इस पत्र में भेजने वाले का नाम दौलतपुर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले पूराकलंदर इलाके के निवासी राशिद अली वल्द याकूब अली लिखा था. ऐसे में पुलिस सीधा पूराकलंदर पहुंची और राशिद को हिरासत में ले लिया. इस दौरान उससे सख्ती से पूछताछ की गई, लेकिन उससे इसमें अपना हाथ होने से साफ कर दिया.
मुंशी पर यूं हुआ शकपुलिस को भी राशिद की बातों पर यकीन हो गया, जिसके बाद उसने दूसरे एंजल से भी जांच शुरू की. इस दौरान कचहरी में मुंशी का काम करने वाले मोहम्मद वलीम का नाम आया सामने. पुलिस ने थोड़ी तस्दीक की तो उसका शक और पुख्ता होता चला गया. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना सारा जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने राशिद को फंसाने के लिए ऐसा किया था.
अयोध्या के SSP शैलेश पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 जून को जिला न्यायालय से एक पत्र आया, जिसमें जिला न्यायाधीश के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस पत्र को राशिद नाम के एक व्यक्ति के नाम से लिखा गया था. जांच में पता चला कि ये पत्र राशिद के नाम पर किसी और ने लिखा है, जिससे राशिद को फंसाया जा सके.’
उन्होंने इसके साथ ही बताया कि आगे की जांच करने पर कचहरी में मुंशी का काम करने वाले एक व्यक्ति से पूछताछ की गई, तो उसने कबूल किया कि राशिद से उसका लेन देन था जिसके कारण उसने ऐसा किया. आरोपी को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया है.’ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Bomb Blast, UP policeFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 08:26 IST



Source link