faf du plessis big statement after RCB lost the match against delhi capitals by 7 wickets IPL 2023 | IPL 2023: दिल्ली से मिली हार पर फूटा कप्तान फाफ का गुस्सा, इन खिलाड़ियों को सरेआम बता दिया जिम्मेदार!

admin

Share



DC vs RCB: दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुआ आईपीएल 2023 का 50वां मैच बेहद ही रोमांचक रहा. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को एकतरफा अंदाज में जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही दिल्ली ने अपनी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें कायम रखी हैं. आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी इस हार के बाद बेहद निराश दिखाई दिए.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इन खिलाड़ियों को बताया हार का जिम्मेदार!
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने मैच के बाद कहा कि सबसे पहले तो दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की. हालांकि, वह गेंदबाजी से खुश नहीं दिखे. उन्होंने कहा हमारे स्पिन गेंदबाजों ने कुछ बेकार गेंदें फेंकीं, जिसकी वजह से हमें इस मैच में हार का सामान करना पड़ा. हालांकि, उन्होंने टीम की बल्लेबाजी को लेकर भी कहा कि अगर हम 200 रनों का टोटल बोर्ड पर लगा पाते, तो शायद हम मैच अपने नाम कर सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 
सॉल्ट की मैच विनिंग पारी
दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट ने धुआंधार पारी खेली. हालांकि, वह शतक बनाने से 13 रन पहले स्पिनर कर्ण शर्मा के 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 45 गेंदों का सामना करते हुए 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनके अलावा रिली रॉसो ने 22 गेंदों पर 1 चौका और 3 छक्के लगाते हुए नाबाद 35 रन बनाए. कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी 22 रन जोड़े
प्लेऑफ भी उम्मीदें अभी भी जिंदा 
दिल्ली ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी जिंदा रखा है. दिल्ली को एक स्थान का फायदा हुआ और टीम अब 9वें स्थान पर आ गई है. दिल्ली कैपिटल्स की यह 10 मैचों में चौथी जीत रही, जिससे टीम के 8 अंक हो गए हैं. वहीं, आरसीबी को 10 मैचों में 5वीं हार झेलनी पड़ी. टीम 10 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है.
जरूर पढ़ें



Source link