हाइलाइट्सवंदे भारत पर मंगलवार की सुबह सोहावल स्टेशन के पास शरारती तत्वों ने पत्थर से हमला किया थाइस मामले में पुलिस ने मन्नू पासवान और उसके दो बेटों अजय और विजय को गिरफ्तार किया है अयोध्या. लखनऊ से गोरखपुर आ रही वंदे भारत पर मंगलवार की रात सोहावल स्टेशन के पास शरारती तत्वों ने पत्थर से हमला किया था. पत्थरबाजी की वजह से चार कोच के कई शीशे चटक गए थे. इसकी सूचना मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया. इस बीच सोशल मीडिया पर पत्थरबाजी को लेकर मुसलामनों के लिए एक पोस्ट वायरल कर दिया गया. इस बीच आरपीएफ और यूपी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
पुलिस ने वंदे भारत ट्रेन पर हमले के आरोप में लखौरी गांव निवासी मुन्नू पासवान और उसके दो बेटों अजय व विजय को गिरफतार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में मन्नू पासवान ने बताया कि इसी ट्रेन से गत 9 जुलाई को उनकी पालतू बकरियों की ट्रेन से कट कर मौत हो गई थी. इसी आक्रोश में उसने 11 जुलाई की रात लखनऊ से गोरखपुर जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर अपने बेटों के साथ मिलकर पथराव किया था. बता दें कि इस पत्थरबाजी में वंदे भारत के कोच C1 सीट नंबर 33 , 34 , C3 सीट नंबर 20 ,21 ,22 , C5 सीट नंबर 10 11 ,12 , E1 सीट नंबर 35 ,36 सीट के शीशे चिटक गए थे. गनीमत रही कि इसमें किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई.
अयोध्या के एसपी राजकरण नैय्यर ने बताया कि वारदात की सूचना आरपीएफ के द्वारा दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मन्नू पासवान की 6 बकरियां वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर मर गई थीं. इसी आक्रोश में उसने अपने बेटों अजय और विजय के साथ मिलकर पत्थरबाजी की थी. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
.Tags: Ayodhya News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 09:26 IST
Source link