फॉर्म या फिर इंजरी… विराट नागपुर में क्यों हुए ड्रॉप? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टेंशन का डबल डोज| Hindi News

admin

फॉर्म या फिर इंजरी... विराट नागपुर में क्यों हुए ड्रॉप? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टेंशन का डबल डोज| Hindi News



India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है. इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा जब अपडेट देने के लिए आगे आए तो मैदान पर सन्नाटा छा गया, क्योंकि खबर थी कि विराट कोहली प्लेइंग-XI का हिस्सा नहीं हैं. स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने वनडे डेब्यू किया. लेकिन विराट के ड्रॉप होने से सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े हुए. 
क्यों बाहर हुए विराट कोहली?
रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान ही विराट कोहली के बाहर होने की वजह बता दी. उन्होंने बताया कि कोहली को दाएं घुटने में समस्या थी, जिसके चलते वह इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं. कोहली ने फैंस की टेंशन को डबल कर दिया है. वनडे में उनकी बल्लेबाजी आंकने का शानदार अवसर था. लेकिन अब फॉर्म ही नहीं बल्कि इंजरी कंसर्न भी कोहली के लिए बड़ा सवाल बन चुका है. एक वीडियो में कोहली पैर में पट्टी बांधकर खेलते नजर आए.
कैसे हैं विराट के आंकड़े?
ऑस्ट्रेलिया दौरे को मिलाकर टेस्ट क्रिकेट में कोहली का ग्राफ गिरता नजर आया है. लेकिन बात करें वनडे की तो उन्होंने 2023 में शुरू होने के बाद से 30 वनडे में 65.22 की औसत से 1,435 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक और आठ अर्द्धशतक शामिल हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 166* रहा जबकि उनका स्ट्राइक रेट 98.42 है.
ये भी पढ़ें… गजब लव स्टोरी; जेल गए क्रिकेटर पर सवार हुआ प्यार का भूत, खूबसूरत महिला वकील को दे बैठा दिल
वनडे वर्ल्ड कप में बोला था बल्ला
साल 2023 में वर्ल्ड कप के दौरान कोहली का बल्ला जमकर बोला था. उन्होंने 11 मैचों में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए, जिसमें तीन मैच और छह अर्द्धशतक शामिल हैं. उन्हें ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि विराट इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हैं या नहीं.



Source link