एयर बैलून के बाद अब आसमान से देखें काशी का नजारा, बनारस में पर्यटकों के लिए शुरू हो रही हेलीकॉप्टर सेवा

admin

एयर बैलून के बाद अब आसमान से देखें काशी का नजारा, बनारस में पर्यटकों के लिए शुरू हो रही हेलीकॉप्टर सेवा



वाराणसी. अगर आप आने वाले दिनों में काशी यानी बनारस का टूर प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. धर्म नगरी वाराणसी पर्यटन के आंकड़ों के सभी रिकार्ड तोड़ रही है. ऐसे में सरकार भी वाराणसी में आने वाले पर्यटकों के लिए एडवेंचर टूरिज़्म को बढ़ावा दे रही है, ऐसे में एयर बैलून के बाद अब वाराणसी के खूबसूरती को पर्यटक हेलीकॉप्टर से निहारेंगे. चंद दिनों के लिए नही बल्कि हमेशा के लिए ये सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए पर्यटन विभाग ने सारी फॉर्मेलिटी पूरी कर ली है. जल्द यह वाराणसी के नमो घाट से पर्यटक काशी का हवाई दर्शन करेंगे.

वाराणसी में पर्यटन विभाग और स्मार्ट सिटी योजना के तहत हेलीपैड बनाए जा रहे हैं. स्मार्ट सिटी की तरफ से नमो घाट के पास हेलीपैड बनाया जा रहा है. इसी से ही थोड़ी दूरी पर टूरिज्म डिपार्टमेंट का हेलीपैड बनाया जा रहा है. इसके साथ ही वाराणसी आने वाले टूरिस्ट को एक नया अनुभव कराने की दृष्टि से चंदौली में इस तरह की एक्टिविटीज करेंगे कि टूरिस्ट ज्यादा से ज्यादा वाराणसी आएं. वाराणसी में एडवंचरिंग के भी बहुत से स्कोप हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है.

इसके साथ ही प्रयागराज, चित्रकूट, नैमिषारण्य, अयोध्या, मथुरा और कुशीनगर जिलों में वाराणसी से हवाई सफर कराने की तैयारी है. इन सभी जगहों के लिए वाराणसी से हेलीकॉप्टर चलाए जाएंगे. इसके लिए बकायदा पैकेज तैयार किए जाएंगे. पर्यटन विभाग के  उपनिदेशक आर के रावत ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि वाराणसी में पर्यटन ने आर्थिक कारोबार को एक नई उड़ान दी है, ऐसे में वाराणसी में अब हेलीकॉप्टर से काशी की हवाई दर्शन नए रोजगार का सृजन तो करेगा ही साथ जी एडवेंचर टूरिज्म का भी हब बनेगा.
.Tags: UP news, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 22:01 IST



Source link