explosive batting in cpl match hit 42 sixes equals world record of most sixes in a t20 match cpl 2024 | एक मैच में लगे 42 छक्के… बल्लेबाजों का रौद्र रूप देख कांप गए गेंदबाज, वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी

admin

explosive batting in cpl match hit 42 sixes equals world record of most sixes in a t20 match cpl 2024 | एक मैच में लगे 42 छक्के... बल्लेबाजों का रौद्र रूप देख कांप गए गेंदबाज, वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी



CPL 2024 : कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेले गए सीजन के सातवें मैच में छक्कों का तूफान आया. पहले बैटिंग करते हुए गुयाना की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 266 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में पैट्रियट्स टीम की शुरुआत भी तूफानी रही, लेकिन 18 ओवर खेलकर उसकी पारी सिर्फ 226 रन पर ही ढेर हो गई. दोनों ही टीमों के गेंदबाजों की इस मैच में जमकर क्लास लगी. छक्कों का ऐसा तूफान आया कि गेंदबाज दर्शक बने हुए थे.
छक्कों का आया तूफान
वार्नर पार्क, बैसेटेरे, सेंट किट्स में खेला गया यह मुकाबला गेंदबाजों के लिए बुरे सपने जैसा रहा. गुयाना के सिमरन हेटमायर ने बॉलर्स को निशाने पर लेते हुए अकेले ही 11 छक्के बरसा दिए. उनके टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 5 छक्के ठोके. कीमो पॉल (3), रेमन राइफर (2) और ड्वेन प्रिटोरियस (1) भी छक्के ठोकने में कामयाब रहे. टारगेट का पीछा करने उतरी पैट्रियट्स के आंद्रे फ्लेचर ने तेज बैटिंग करते हुए 9 छक्के ठोके. काइल मेयर्स और शेरफेन रदरफोर्ड ने 3-3, जबकि मिकाइल लुइस और मोहम्मद मोहसिन ने 2-2 छक्के लगाए. दोनों टीमों द्वारा लगाए गए छक्कों को जोड़ें तो मैच में कुल 42 छक्के लगे.



Source link