explosive batsman travis head gave his injury update says will be fit for ind vs aus 4th test melbourne | IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट नहीं खेलेगा ये विस्फोटक बल्लेबाज? टेस्ट में भी करता है T20 वाली तूफानी बैटिंग

admin

explosive batsman travis head gave his injury update says will be fit for ind vs aus 4th test melbourne | IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट नहीं खेलेगा ये विस्फोटक बल्लेबाज? टेस्ट में भी करता है T20 वाली तूफानी बैटिंग



IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच ब्रिस्बेन में हुआ टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस मुकाबले में बारिश ने काफी समय बर्बाद किया, जिससे कोई नतीजा नहीं निकला. अगला मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. इससे पहले एक विस्फोटक बल्लेबाज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यह बल्लेबाज टेस्ट में भी टी20 वाली तूफानी बैटिंग करते के लिए मशहूर है. दरअसल, हम यहां बात कर रहे हैं भारत के सबसे बड़े दुश्मन और शानदार फॉर्म में चल रहे ट्रैविस हेड की. वह तीसरे टेस्ट मैच में ग्रोइन इंजरी का शिकार हुए, जिसके बाद उन्होंने आगामी मैच में अपनी उपलब्धता पर अपडेट दिया है.
चौथा टेस्ट नहीं खेलेगा ये स्टार बल्लेबाज?
शानदार फॉर्म में चल रहे आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ वर्षाबाधित तीसरे टेस्ट के दौरान ग्रोइन की समस्या से जूझने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया है. हेड ने कहा कि वह मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट तक फिट हो जायेंगे. ब्रिस्बेन में प्लेयर आफ द मैच चुने गए हेड ने मैच के बाद कहा, ‘मैं अपनी बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं. थोड़ी सी सूजन है लेकिन अगले मैच तक ठीक हो जायेगी.’ 
सीरीज के लीडिंग रन स्कोरर हैं हेड
हेड ने अभी तक 81.80 की औसत से 409 रन बना लिये हैं. वह तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन 17 रन की पारी के दौरान विकेटों के बीच दौड़ते हुए परेशानी में दिखे. वह भारत की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग के लिये भी नहीं आये थे, जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे. हेड ने सीरीज में अपनी कामयाबी का श्रेय चुनौतीपूर्ण हालात के अनुकुल ढलने को दिया. उन्होंने कहा, ‘विकेट चुनौतीपूर्ण था. मुझे काफी मेहनत करनी पड़ी. स्टीव के साथ साझेदारी अच्छी रही. मैने हालात के अनुरूप जल्दी ढलने पर फोकस रखा. स्टीव भी फॉर्म में लौट आया था, जिससे मेरा आत्मविश्वास बढा क्योंकि मुझे पता था कि अब वह बड़ी पारी खेलेगा.’
‘मेलबर्न में आत्मविश्वास के साथ जाएंगे’ 
रोहित ने ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद कहा, ‘मैच में बार बार बारिश से बाधा होना अच्छा नहीं था, लेकिन सीरीज में 1.1 से बराबरी के साथ मेलबर्न जाने से हमारा आत्मविश्वास बढा है.’ उन्होंने कहा, ‘चौथे दिन लंच के बाद हम जिस स्थिति में थे, किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही थी. मौसम को देखते हुए हमें पता था कि मैच पूरा नहीं होगा.’ केएल राहुल के 84 रन के बाद रविंद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली. इसके बाद आकाश दीप (31) और जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10) ने आखिरी विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी करके भारत को फॉलोआन से बचाया.



Source link