Explainer Varanasi:-शहर में गंदगी करने वालों पर तीसरी आंख से रखी जा रही नजर,अब एक्शन में आया नगर निगम

admin

Explainer Varanasi:-शहर में गंदगी करने वालों पर तीसरी आंख से रखी जा रही नजर,अब एक्शन में आया नगर निगम



रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसीवाराणसी:-शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम (Nagar Nigam) अब सख्ती के मूड में है.शहर के चप्पे चप्पे पर लगे कैमरों से नगर निगम अब शहर में गंदगी करने वालो पर नजर रख रहा है.तीसरी आंख से नजर रखने के साथ ही नगर निगम ऐसे दुकानदारों और आम लोगों से जुर्माना भी वसूल रहा है जो शहर को गंदा कर रहे हैं.वाराणसी के नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश के बाद वाराणसी नगर निगम के अफसर अब पूरी तरह एक्शन में दिख रहे हैं.शहर के चौराहों पर लगे कैमरों में गंदगी कर रहे लोगों की तस्वीरें सामने आने के बाद नगर निगम के अफसर मौके पर पहुंच शहर को गंदा करने वाले दुकानदारों से 5-5 सौ रुपये का जुर्माना वसूल रहे हैं.इसके साथ ही निगम के अफसरों ने दुकानदारों को चेतावनी भी दी है कि दोबारा ऐसा किए जाने पर जुर्माने के साथ वैधानिक कार्रवाई भी उनके खिलाफ की जा सकती है.लोगों से की ये अपीलवाराणसी के नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि सर्विलांस कैमरों से शहर में गंदगी करने वालो पर अब नजर रखी जा रही है. इसके लिए शहर के अलग अलग पॉइंट पर कैमरे लगे हैं.जिसपर हमारे आईटी सेल की टीम लगातार काम कर रही है.शहर के सभी नागरिकों के साथ दुकानदारों से ये ही हमारी अपील है कि वो अपने कूड़े को सड़क पर इधर उधर फेंकने के बजाय डस्टबीन का इस्तेमाल करें.साथ ही कूड़े को एकत्रित कर उसे सही स्थान पर पहुंचाए.ताकि हमारा और आप का शहर साफ और स्वच्छ रहे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 00:10 IST



Source link