Explainer Varanasi:-गल्फ देशों में लोग चेखेंगे पूर्वांचल के फल और सब्जियों का स्वाद,किसानों को होगा बड़ा फायदा

admin

Explainer Varanasi:-गल्फ देशों में लोग चेखेंगे पूर्वांचल के फल और सब्जियों का स्वाद,किसानों को होगा बड़ा फायदा



रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल,वाराणसीवाराणसी:-गल्फ देशों में रहने वाले लोग अब पूर्वांचल के फल और सब्जियों का स्वाद चेखेंगे.वाराणसी एयरपोर्ट से फल और सब्जियों की पहली खेप गल्फ देशों में भेजी गई है.इस खेप में रसीली लीची के अलावा भिंडी और कुंदरू की शब्जी शामिल है.वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर फल और सब्जियों की पहली खेप को शारजहा के लिए रवाना किया है.1.2 मिलियन टन की इस खेप में 500 किलो भिंडी,200 किलो कुंदरू और 300 किलो लीची शामिल है.
विदेश जा रही इन फल और सब्जियों की पहली खेप को खाड़ी देशों में भेजने के पहले उसे बकायदा पैक किया गया.उसके बाद विमान के जरिए इस खेप को विदेश भेजा गया.बताते चले कि हाल में ही इसके लिए लूलू ग्रुप और एपीडा के बीच इसको लेकर एक समझौता हुआ था और इसी समझौते के तहत फल और सब्जियों की खेप को विदेश भेजा गया.
दोगुनी होगी किसानों की आयवाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि इस खेप में बनारस की सब्जियां और बिहार के मुज्जफरपुर की लीची शामिल है. खाड़ी देशों में इस तरह पूर्वांचल के किसानों के फल और सब्जियों के निर्यात से किसानों की आय दोगुनी होगी. पूर्वांचल के किसानों की फल और सब्जियां लगातार विदेश में निर्यात हो सके इसके लिए वाराणसी के बाबतपुर में पैकेजिंग हाउस भी जल्द ही शुरू हो जाएगा जिसके बाद आसानी से किसानों की सब्जियां विदेश भेजी जा सकेंगी.
जल्द भेजी जाएगी दूसरी खेपवाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही वाराणसी एयरपोर्ट से फल और सब्जियों की दूसरी खेप जल्द ही वाराणसी भेजी जाएगी.बताते चलें कि इस पूरी कवायत के पीछे मकसद ये है कि किसानों की आय दोगुनी हो सके.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 00:38 IST



Source link