explained why mitchell marsh not playing today lsg vs gt match threatened bowlers with 4 fifties and 265 runs | 5 मैचों में 4 फिफ्टी और 265 रन, GT के खिलाफ मैच से बाहर LSG का खूंखार बल्लेबाज, चोट नहीं! ये है वजह

admin

explained why mitchell marsh not playing today lsg vs gt match threatened bowlers with 4 fifties and 265 runs | 5 मैचों में 4 फिफ्टी और 265 रन, GT के खिलाफ मैच से बाहर LSG का खूंखार बल्लेबाज, चोट नहीं! ये है वजह



Mitchell Marsh: लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 सीजन का 26वां मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. शुभमन गिल की टाइटंस लगातार चार जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर है, जबकि लगातार दो जीत के बाद लय में लौट चुकी ऋषभ पंत की LSG पांचवें स्थान पर है. लखनऊ को इस मैच में बड़ा झटका लगा, क्योंकि फॉर्म में चल रहे ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श आज का मैच नहीं खेल रहे हैं. उनके आज का यह मैच खेलने की वजह चोट नहीं, बल्कि कुछ और है. आइए जानते हैं….
इस वजह से नहीं खेल रहे मार्श
लखनऊ को मैच में बड़ा झटका लगा, क्योंकि फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श अपनी बेटी के अस्वस्थ होने के कारण बाहर हो गए. टॉस के वक्त टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने इसकी जानकारी दी. पंत ने टॉस के समय कहा, ‘विकेट अच्छा लग रहा है, पिछले दो मैच जीतकर खुश हूं. एक टीम के तौर पर हम प्रक्रिया के बारे में बात करते हैं और टीम अब अच्छा प्रदर्शन कर रही है. गेंदबाजों ने वाकई अच्छा काम किया है, हमें उन्हें श्रेय देना होगा. मिचेल मार्श की जगह हिम्मत सिंह को शामिल किया गया है. उनकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है.’
5 मैचों में 4 फिफ्टी और 265 रन
बता दें कि मार्श का इस मैच में नहीं खेलना लखनऊ के लिए इसलिए बड़ा झटका है, क्योंकि वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने सीजन में 5 मैचों में 4 फिफ्टी के साथ 265 रन ठोक दिए हैं और ऑरेंज कैप जीतने की रेस में टॉप-3 में बने हुए हैं. मार्श ने अब तक खेले गए लखनऊ के लगभग सभी मैचों में टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है.
दोनों टीमों में हुआ एक-एक बदलाव
गिल ने टॉस के समय स्वीकार किया कि वह भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते और उन्होंने खुलासा किया कि वॉशिंगटन सुंदर एक बार फिर प्लेइंग-11 में अपनी जगह बना लेंगे. वहीं, लखनऊ ने भी एक बदलाव करते हुए मार्श की जगह हिम्मत सिंह को बुलाया है. गिल ने कहा, ‘मैं भी पहले गेंदबाजी करता. मुझे नहीं लगता कि विकेट में बहुत बदलाव होने वाला है. हर कोई योगदान दे रहा है, यही हमारी खासियत है, कुलवंत की जगह वाशी को शामिल किया गया है.’
प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि बिश्नोई.
इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: आयुष बदोनी, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रीट्जके, शमर जोसेफ.
गुजरात टाइटन्स: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव.



Source link