IPL Auction 2025 All You Need to Know: दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 24 और 25 नवंबर को होगी. सभी 10 टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं. खिलाड़ियों की रिटेंशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब मेगा ऑक्शन पर सबकी नजरें हैं. बीसीसीआई ने भी इसके लिए कमर कस ली है. मौजूदा सचिव जय शाह का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है और वह 1 दिसंबर से आईसीसी के चेयरमैन का पद संभाल लेंगे. इस कारण बीसीसीआई उनके रहते हुए एक बड़े इवेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करना चाहता है. हम आपको यहां मेगा ऑक्शन से जुड़ी सारी जानकारियां यहां दे रहे हैं…
IPL 2025 मेगा ऑक्शन कब और कहां होगी?
IPL 2025 का मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. यह दूसरी बार है जब ऑक्शन की मेजबानी किसी विदेशी जगह को मिली है. इससे पहले पिछली बार ऑक्शन का दुबई में हुआ है. अभी तक बीसीसीआई ने ऑक्शन के समय को लेकर जानकारी नहीं दी है. हालांकि, माना जा रहा है कि उस दिन पर्थ टेस्ट का तीसरा और चौथा दिन होगा. ऐसे में ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर में हो सकता है.
इस बार का ऑक्शन ‘मेगा ऑक्शन’ क्यों है?
हर तीन साल में आईपीएल फ्रेंचाइजियों को अपने टीम को फिर से सजाने का मौका मिलता है. उन्हें केवल एक छोटी संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होती है. इस बार 6 से अधिक खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत नहीं थी. 2 मेगा ऑक्शन के बीच हर साल मिनी ऑक्शन कराया जाता है.
इस बार ऑक्शन में कितने खिलाड़ी होंगे?
आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए दुनिया भर से 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. अब आईपीएल और फ्रेंचाइजियों के बीच बातचीत से इस लिस्ट में कटौती होगी. ऑक्शन के लिए 500 से 600 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL ऑक्शन से पहले विस्फोटक बल्लेबाज ने शतक ठोक मचाया हड़कंप, पछता रही होगी KKR की टीम
किस देश के कितने खिलाड़ी?
विदेशी खिलाड़ियों में साउथ अफ्रीका के सबसे अधिक 91 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 76 खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए इटली के भी एक खिलाड़ी ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके अलावा अमेरिका, यूएई, स्कॉटलैंड और कनाडा के प्लेयर्स ने भी नाम दिया है.
साउथ अफ्रीका 91ऑस्ट्रेलिया 76इंग्लैंड 52न्यूजीलैंड 39वेस्टइंडीज 33श्रीलंका 29अफगानिस्तान 29बांग्लादेश 13नीदरलैंड 12अमेरिका 10आयरलैंड 9जिम्बाब्वे 8कनाडा 4स्कॉटलैंड 2इटली 1यूएई 1
कितने खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली?
प्रत्येक फ्रैंचाइजी की टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. टीमों में खिलाड़ियों की न्यूनतम संख्या 18 है. कुल दस टीमें हैं – इसलिए कुल मिलाकर अधिकतम 250 खिलाड़ी हो सकते हैं. टीमों ने पहले ही 46 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, जिससे आईपीएल ऑक्शन के दौरान अधिकतम 204 स्लॉट भरे जा सकते हैं. प्रत्येक टीम में अधिकतम आठ विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं, इसलिए ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों के लिए 70 स्लॉट हैं.
CSK: 20 स्लॉट (7 विदेशी)
RCB: 22 स्लॉट (8 विदेशी)
SRH: 20 स्लॉट (5 विदेशी)
MI: 20 स्लॉट (8 विदेशी)
DC: 21 स्लॉट (7 विदेशी)
RR: 19 स्लॉट (7 विदेशी)
PBKS: 23 स्लॉट (8 विदेशी)
KKR: 19 स्लॉट (6 विदेशी)
GT: 20 स्लॉट (7 विदेशी)
LSG: 20 स्लॉट (7 विदेशी)
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन में ये 5 ऑलराउंडर हो सकते हैं मालामाल, खजाना खोल देंगी 10 टीमें
आईपीएल ऑक्शन में टीमों के पास अलग-अलग संख्या में स्लॉट क्यों हैं?
ऑक्शन से पहले टीमों ने अलग-अलग संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन किया है.इस कारण उनके पास बाकी स्लॉट की संख्या भी अलग-अलग है. टीमों को अधिकतम छह (अधिकतम पांच कैप्ड और अधिकतम दो अनकैप्ड खिलाड़ी) रखने की अनुमति थी. उदाहरण- पंजाब किंग्स स ने केवल दो खिलाड़ियों को रिटेन किया, जबकि राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने छह खिलाड़ियों को रिटेन किया.
किस टीम के पर्स में मेगा ऑक्शन के लिए कितने पैसे?
प्रत्येक टीम के पास कुल 120 करोड़ रुपये की राशि है. इसका कुछ हिस्सा आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने में खर्च किया जा चुका है.
पंजाब किंग्स – 110.5 करोड़ रुपयेरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – 83 करोड़ रुपयेदिल्ली कैपिटल्स – 73 करोड़ रुपयेगुजरात टाइटंस – 69 करोड़ रुपयेलखनऊ सुपर जायंट्स – 69 करोड़ रुपयेचेन्नई सुपर किंग्स – 55 करोड़ रुपयेमुंबई इंडियंस – 45 करोड़ रुपयेकोलकाता नाइट राइडर्स – 51 करोड़ रुपयेसनराइजर्स हैदराबाद – 45 करोड़ रुपयेराजस्थान रॉयल्स – 41 करोड़ रुपये
इस बार आरटीएम (RTM) कार्ड का होगा इस्तेमाल, यह क्या है?
दरअसल, RTM की फुल फॉर्म है राइट टू मैच (Right to Match). राइट टू मैच नियम पहली बार 2017 में लागू किया गया था, लेकिन इसे 2022 के मेगा ऑक्शन में हटा दिया गया था. अब इसे फिर से लागू किया गया है. यह नियम फ्रेंचाइजी को उस खिलाड़ी को वापस खरीदने का मौका देता है, जो पिछले सीजन में उस टीम का हिस्सा था.
कैसे होता है RTM का इस्तेमाल?
रिलीज होने के बाद जब कोई खिलाड़ी ऑक्शन में आता है, तो कई टीमें उस पर बोली लगाती हैं. बोली लगने के बाद रिलीज करने वाली टीम से पूछा जाता है कि क्या वो इस खिलाड़ी के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करना चाहती हैं? यानी पिछले सीजन में किसी टीम का खिलाड़ी अब ऑक्शन में बिक रहा है, तो उस टीम को “आरटीएम कार्ड” मिलता है. इसका मतलब है कि वो खिलाड़ी को वापस खरीद सकती है. ऐसे में पुरानी टीम अगर इसका इस्तेमाल करती है तो उसे उस प्लेयर पर ऑक्शन में लगाई गई आखिरी बोली के बराबर रकम देनी पड़ेगी. वहीं, अगर पुरानी टीम आरटीएम का उपयोग नहीं करती तो आखिरी बोली लगाने वाली टीम उस खिलाड़ी को खरीद लेती है.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने खड़ी की दिग्गजों की फौज, पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करेगा यह खूंखार खिलाड़ी, देखें स्क्वॉड
किस टीम के पास कितने RTM कार्ड बाकी?
चेन्नई सुपर किंग्स – एक (कैप्ड/अनकैप्ड)मुंबई इंडियंस – एक (अनकैप्ड)कोलकाता नाइट राइडर्स – शून्यराजस्थान रॉयल्स – शून्यसनराइजर्स हैदराबाद – एक (अनकैप्ड)गुजरात टाइटंस – एक (कैप्ड)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – तीन (एक अनकैप्ड खिलाड़ी और दो कैप्ड खिलाड़ी, या तीन कैप्ड खिलाड़ी)दिल्ली कैपिटल्स – दो (एक अनकैप्ड खिलाड़ी और एक कैप्ड खिलाड़ी, या दो कैप्ड खिलाड़ी)पंजाब किंग्स – चार (कैप्ड)लखनऊ सुपर जायंट्स – एक (कैप्ड).