Explained Rohit Sharma vs MS Dhoni who has how many trophies title list Hitman is now a few steps behind Mahi | Explained: रोहित शर्मा vs धोनी…किसके पास कितनी ट्रॉफियां? माही से अब चंद कदम पीछे हिटमैन

admin

Explained Rohit Sharma vs MS Dhoni who has how many trophies title list Hitman is now a few steps behind Mahi | Explained: रोहित शर्मा vs धोनी...किसके पास कितनी ट्रॉफियां? माही से अब चंद कदम पीछे हिटमैन



Rohit Sharma vs MS Dhoni: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास रच दिया. उसने तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया. भारत तीन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला इकलौता देश है. साल 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बनी थी. उसके बाद 2013 में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया था. अब रोहित शर्मा ने उस विरासत को आगे बढ़ाया है.
गांगुली-कपिल देव से आगे निकले रोहित
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में दूसरी बार भारत को आईसीसी टूर्नामेंट में जीत दिलाई है. पिछले साल वेस्टइंडीज में भारत टी20 वर्ल्ड कप जीता था. उसके बाद मुंबई में जोरदार जश्न हुआ था. हालांकि, इस बार जश्न की तैयारियों को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है. रोहित 2 आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले भारत के दूसरे कप्तान हैं. उन्होंने सौरव गांगुली और कपिल देव को पीछे छोड़ है. कपिल देव ने 1983 में वर्ल्ड कप जीता था तो गांगुली की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2002 में संयुक्त विजेता बनी थी.
धोनी से एक कदम दूर रोहित
महेंद्र सिंह धोनी भारत के लिए सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान हैं. उनके नेतृत्व में भारत 2007 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीता था. रोहित उनकी बराबरी करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं. धोनी के साथ उनकी तुलना होने लगी है और यह चर्चा सोशल मीडिया पर तेज हो गई है कि दोनों में से बेस्ट कैप्टन कौन है.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 Prize Money: टीम इंडिया पर पैसों की बारिश, हारकर भी मालामाल हुआ न्यूजीलैंड, पाकिस्तान को क्या मिला?
हम आपको दोनों दिग्गजों द्वारा जीते गए टूर्नामेंट के बारे में यहां बता रहे हैं.
वनडे वर्ल्ड कप: महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 में भारत को वनडे वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाया था. हालांकि, रोहित शर्मा अभी तक इस टूर्नामेंट को नहीं जीत पाए हैं. उनकी टीम 2023 में फाइनल तक पहुंच गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
चैंपियंस ट्रॉफी: धोनी ने 2013 में तो रोहित ने 2025 में इस टूर्नामेंट को जीता है. इस टूर्नामेंट को जीतने के मामले में दोनों बराबरी पर हैं.
ये भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने कसा तंज तो इंजमाम उल हक के सीने पर लोटने लगा सांप, भारत की जीत के बाद उगला जहर
टी20 वर्ल्ड कप: चैंपियंस ट्रॉफी की तरह धोनी और रोहित ने इसे एक-एक बार अपनी कप्तानी में जीता है. धोनी ने 2007 में टीम को चैंपियन बनाया था तो रोहित की सेना 2024 में चैंपियन बनी थी.
एशिया कप: धोनी की कप्तानी में भारत दो बार इस खिताब को जीता चुका है. टीम इंडिया ने 2010 और 2016 में एशिया कप जीता था. वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में भी दो बार ऐसा हुआ है. उन्होंने 2018 और 2023 में टीम को चैंपियन बनाया था.
आईपीएल: इंटरनेशनल क्रिकेट की तरह आईपीएल में भी दोनों दिग्गज कप्तान रहे हैं. हालांकि, दोनों खिलाड़ी अब किसी टीम की कमान नहीं संभाल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में रोहित और धोनी का रिकॉर्ड शानदार रहा है और दोनों ने 5-5 खिताब जीते हैं. धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स को अपनी कप्तानी में 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 चैंपियन बनाया है. वहीं, रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में विजेता बनाया है.
चैंपियंस लीग टी20: यह टूर्नामेंट पहली बार 2009 में अस्तित्व में आया था. 2014 तक इसका आयोजन हुआ. इस दौरान धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने 2010 और 2014 में खिताब जीता. वहीं, रोहित शर्मा ने 2013 में मुंबई को खिताब दिलाया था.



Source link