Explained IPL auction 2025 players list place date Why All 1574 Registered Players Will Not Go Under Hammer | Explained: भारत के 1165 तो इटली का 1, किस देश के कितने प्लेयर्स, क्या IPL ऑक्शन में सभी 1574 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली?

admin

Explained IPL auction 2025 players list place date Why All 1574 Registered Players Will Not Go Under Hammer | Explained: भारत के 1165 तो इटली का 1, किस देश के कितने प्लेयर्स, क्या IPL ऑक्शन में सभी 1574 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली?



IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 से पहले खिलाड़ियों की बड़ी नीलामी (मेगा ऑक्शन) के लिए तारीखें तय हो गई है. बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी दी है कि इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के शहर जेद्दा में होगा. यह दो दिनों तक चलेगा. 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए दुनिया भर के 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. 4 नवंबर को रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर दिया गया था. उसके अगले दिन बीसीसीआई ने सारी जानकारियां शेयर कीं.
सबसे ज्यादा भारत के खिलाड़ी
इस बार ऑक्शन के लिए भारत के सबसे ज्यादा 1165 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है. रजिस्ट्रेशन कराने वाले विदेशी खिलाड़ियों की संख्या 409 है. इनमें साउथ अफ्रीका के सबसे ज्यादा 91 हैं. 320 कैप्ड, 1224 अनकैप्ड और 30 एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. बीसीसीआई ने इससे पहले बताया था कि जो खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे वही अगले साल मिनी ऑक्शन के लिए फिर से अपना नाम दे सकेंगे.
रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्लेयर्सकैप्ड भारतीय खिलाड़ी: 48कैप्ड अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी: 272अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी जिनके पास पहले से आईपीएल का अनुभव है: 152अनकैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी जिनके पास पहले से आईपीएल का अनुभव है: 3अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी: 965अनकैप्ड इंटरनेशनल खिलाड़ी: 104
ये भी पढ़ें: IPL 2025: टॉप बेस प्राइस में पंत-राहुल और अय्यर, बेन स्टोक्स आउट, ऑक्शन में दिखेगा 42 साल का खूंखार प्लेयर
 
 
— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2024
 
किस देश के कितने खिलाड़ी?
विदेशी खिलाड़ियों में साउथ अफ्रीका के सबसे अधिक 91 प्लेयर्स ने अपना नाम दिया है.  इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 76 खिलाड़ी हैं. आईपीएल 2025 की नीलामी के लिए इटली के भी एक खिलाड़ी ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसके अलावा अमेरिका, यूएई, स्कॉटलैंड और कनाडा के प्लेयर्स ने भी नाम दिया है.
साउथ अफ्रीका 91ऑस्ट्रेलिया 76इंग्लैंड 52न्यूजीलैंड 39वेस्टइंडीज 33श्रीलंका 29अफगानिस्तान 29बांग्लादेश 13नीदरलैंड 12अमेरिका 10आयरलैंड 9जिम्बाब्वे 8कनाडा 4स्कॉटलैंड 2इटली 1यूएई 1
कितने खिलाड़ियों के लिए जगह खाली
प्रत्येक टीम अधिकतम 25 खिलाड़ियों को साइन कर सकती है. मेगा ऑक्शन में सभी पंजीकृत खिलाड़ियों में अधिकतम 204 स्लॉट को कवर किया जाना है. 10 फ्रेंचाइजियों ने पहले ही 46 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है.
ये भी पढ़ें: IND-PAK के खिलाड़ी एक टीम में खेलते आएंगे नजर? 20 साल बाद हो सकती है इस टूर्नामेंट की वापसी
क्या सभी 1574 खिलाड़ियों की लगेगी बोली?
मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, लेकिन उनमें से सभी नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे. कुछ दिनों में बीसीसीआई फ्रेंचाइजियों के साथ मिलकर उन खिलाड़ियों के नाम को शॉर्टलिस्ट करेगा जो ऑक्शन में हिस्सा ले सकते हैं. उनमें से ही प्लेयर्स बिक सकेंगे. पिछले साल दुबई में हुई नीलामी के लिए कुल 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन अंतिम शॉर्टलिस्ट में केवल 333 खिलाड़ियों का चयन किया गया था. 2022 की मेगा ऑक्शन में कुल 1214 खिलाड़ियों ने नाम दिया था, लेकिन 600 खिलाड़ी ही अंतिम सूची में जगह बना पाए थे.



Source link