EXCLUSIVE Keshav maurya claims big win for BJP in UP Chunav 2022 hits at akhilesh yadav – EXCLUSIVE: यूपी में फिर खिलेगा कमल, 2022 के बारे में सोचना छोड़ दें अखिलेश

admin

EXCLUSIVE Keshav maurya claims big win for BJP in UP Chunav 2022 hits at akhilesh yadav - EXCLUSIVE: यूपी में फिर खिलेगा कमल, 2022 के बारे में सोचना छोड़ दें अखिलेश



लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ठंड बढ़ने के बावजूद सियासी पारा चरम पर हैं. सत्ताधारी बीजेपी से लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी सपा, बसपा और कांग्रेस पूरी जोरशोर से विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) ने राज्य में सीएम योगी आदित्यनाथ के चहरे पर चुनाव लड़ने की बात करते हुए एक बार फिर से बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया.
केशव प्रसाद मौर्या ने News18 हिन्दी के मैनेजिंग एडिटर किशोर अजवानी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की रणनीति को लेकर खुलकर बात की. मौर्या ने इस दौरान कहा, ‘मुख्यमंत्री जी (योगी आदित्यनाथ) ने शानदार काम किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि यूपी में दोबारा कमल खिलेगा.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों के बुआ-बबुआ के कुशासन से आजादी मिली है. वहीं योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने की सूरत में मौर्या के उपमुख्यमंत्री बनने के सवाल पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, वो करेंगे.
‘2022 का छोड़कर 27 के बारे में सोचें अखिलेश’मौर्या ने कहा कि अखिलेश यादव को 2022 के बारे में सोचना छोड़ देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘2022 में ही उनको दिखाई देता रहा बदलाव, लेकिन दोबारा खिलेगा कमल. मैं कहता हूं कि 2022 के बारे में सोचना छोड़ दो, 27 के बारे में सोचो कि आपकी 47 से 48 सीटें हो जाएं.’
ये भी पढ़ें: शिवपाल यादव को चुनाव आयोग से लगा झटका, साइकिल को ही बनाना पड़ेगा सहारा!
‘किसी दागी को टिकट नहीं देगी भाजपा’यूपी की सियासत दागी नेताओं के सवाल पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मौर्या ने कहा कि गुंडे जेल के अंदर लड़े या जेल के बाहर से लड़े, उनका हारना तय है. मौर्या ने दावा किया, ‘बीजेपी किसी बाहूबली को अपनी पार्टी हिस्सा नहीं बनने नहीं देगी. मेरी पार्टी से किसी भी बाहूबली को टिकट नहीं मिलेगा. हमारी पार्टी में शानदार कार्यकर्ता हैं. हमारी टीम शानदार हैं. आगामी चुनाव में उन्हें ही टिकट मिलेगा.’ वहीं डीपी यादव और धनंजय सिंह जैसे बाहुबलियों को टिकट मिलने के सवाल पर मौर्या ने साफ किया कि ‘हमारी पार्टी से नहीं मिलेगा. वहीं सहयोगी पार्टी द्वारा दागियों को टिकट दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि सहयोगी भी उन्हें टिकट देंगे. अगर हमारी सहयोगी पार्टी देगी तो उस परस्थिति में पार्टी इस पर विचार करेगी.
ये भी पढ़ें- सोतीगंज के चोर बाजार की पूरी कहानी, जहां मिनटों में कार को बना देते थे कबाड़
बढ़ती महंगाई की चुनौती से मुकाबला जारीवहीं बढ़ती महंगाई के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्या इसे एक बड़ी चुनौती जरूर मानते हैं. हालांकि इसके साथ ही महंगाई से मुकाबले के लिए उनकी सरकार द्वारा किए गए काम भी गिनाए. उन्होंने कहा, ‘कोरोना के बाद बहुत बड़ी चुनौती थी. रोज कमाने-खाने वालों के सामने बड़ा संकट था, लेकिन पीएम मोदी की गरीब कल्याण से गरीबों को फ्री अन्न दिया जा रहा है. हमने दिसंबर महीने से लोगों को फ्री में तेल और दाल देना शुरू कर दिया है. अलग-अलग योजना के जरिये गरीबों के लिए काम कर रहे हैं.’

वहीं सपा, कांग्रेस, आप की ओर से बिजली को लेकर किए जा वादे पर मौर्या ने कहा कि कांग्रेस और आप का खाता भी नहीं खुलने वाला है. सपा जब सत्ता में थी तब कुछ किया नहीं और अब झूठे वादे कर रहे हैं. बीजेपी सरकार जो कहती है वो करती है.
वहीं कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे के कारण चुनाव टालने के सवाल पर बीजेपी के स्टार प्रचारक ने कहा कि अभी चुनाव की तारीख निर्धारित नहीं हुई है. अगर चुनाव आयोग कहेगा तो चुनाव नहीं होंगे. रैली जो हो रही है. पूरे कोरोनो प्रोटोकॉल के तहत हो रही है.
गंगा में बहते शवों पर यह बोले मौर्याकोरोना की दूसरी लहर के दौरान गंगा नदी में शव बहने के सवाल पर कहा कि केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि जिनको प्रयागराज के बारे में जानकारी नहीं रहती है वो लोग ऐसी बात करते हैं. मैं प्रयागराज का रहने वाला हूं. प्रयागराज में भारी संख्या में लोग अंतिम संस्कार के लिए आते हैं. नेपाल तक के लोग प्रयागराज में अंतिम संस्कार के लिए आते हैं. जब जल कम होता है तो नदी के किनारे (कछार) में शव को दफनाया जाता है. लेकिन जब नदी में उफान आता है तब ऐसा होता है.’
वहीं यूपी में ब्राह्मणों की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि कोई ब्राह्मण नाराज नहीं है. कोई नाराज नहीं है. सभी वर्ग से बीजेपी खुश हैं. आदिवासी खुश हैं, सब खुश हैं. इसी कारण विरोधी डरे हुए हैं, इसलिए गलत बयानी कर रहे हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

EXCLUSIVE: यूपी में फिर खिलेगा कमल, 2022 के बारे में सोचना छोड़ दें अखिलेश- केशव प्रसाद मौर्या

ऑपरेशन ‘मास्टर जी’: UP में एजुकेशन सिस्टम को तबाह कर रहे सरकारी ‘दीमक’, देखें भ्रष्टाचारियों को बेनकाब करने वाला सबसे बड़ा स्टिंग

UPPSC GIC Lecturer Mains Exam: UPPSC लेक्चरर भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक करें अप्लाई

यूपी चुनाव: शिवपाल यादव को चुनाव आयोग से लगा झटका, साइकिल को ही बनाना पड़ेगा सहारा

किसके कहने पर SP संग किया गठबंधन, कहां से लड़ेंगे चुनाव, अखिलेश को मानेंगे CM फेस? शिवपाल यादव ने सबकुछ बता दिया

Delhi-Lucknow new expressway: साढ़े 3 घंटे में तय होगी दिल्ली-लखनऊ की दूरी, नए एक्सप्रेसवे की तैयारी में नितिन गडकरी

UP में बढ़ा कोरोना वायरस संक्रमण, 49 नए केस के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 266, हेल्पलाइन नंबर जारी

मुख्तार अंसारी से रमाशंकर सिंह तक…UP के ये 45 विधायक नहीं लड़ पाएंगे चुनाव! इस रिपोर्ट से जानें पूरा माजरा

Gluten free cakes -अब लखनऊ में खाएं ग्लूटेन फ्री-सेहत से भरे क्रिसमस और न्यू ईयर केक

69000 शिक्षक भर्ती मामला: 23000 शिक्षकों की भर्ती करेगी योगी सरकार, 6 जनवरी को दिया जाएगा नियुक्ति पत्र

योगी सरकार ने मोबाइल-टैबलेट का दिया सबसे बड़ा ऑर्डर, चुनावी मौसम में युवाओं को साधने की कोशिश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BJP in UP, Keshav prasad maurya, UP Election 2022



Source link